नई दिल्ली। करीब एक साल बाद मुक्केबाज MC Mary Kom और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता Manish Kaushik स्पेन के केस्टेलोन में अगले माह होने वाले बॉक्सेम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। स्पेन में होने वाला यह टूर्नामेंट 1 से 7 मार्च तक चलेगा।
गौरतलब है कि दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने पिछले साल मार्च में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद पहली बार ओलंपिक में जगह बनाने वाले 8 अन्य मुक्केबाजों के साथ Boxam International Tournament में हिस्सा लेंगी।
Packing Punches Overseas👊#Tokyo2021 Olympics qualified pugilists & probables for the yet to be qualified categories will be taking part in the #Boxam International Boxing Tournament
Details⬇️
🗓:March 1-7, 2021
📍: Castellon,🇪🇸
🇮🇳: 14 PugilistsTeam list👇#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/2JR7ZAipkw
— Boxing Federation (@BFI_official) February 12, 2021
राष्ट्रीय चयन ट्रायल में Sanjeev Rajput को गोल्ड
छह बार की विश्व चैंपियन रह चुकी फ्लाइवेट मुक्केबाज मैरीकॉम ने पिछले साल जोर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लिया था। मैरीकॉम पिछले साल के अंत में डेंगू से पीड़ित हो गई थीं और पिछले महीने की बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ी है।
Manish Kaushik भी इसी टूर्नामेंट में करेंगे वापसी
स्पेन में एक मार्च से शुरू होने वाले Boxam International Tournament में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी भाग लेंगे। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने हाल में जर्मनी में कोलोन विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।
India vs England: खाता नहीं खोल पाए कोहली, लंच तक भारत का स्कोर 106/3
ये भी टूर्नामेंट में लेंगे भाग
Boxam International Tournament में हुसामुद्दीन मोहम्मद (57 किग्रा), विकास कृष्ण यादव (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (+91 किग्रा) भी हिस्सा लेंगे। इनमें से अमित, विकास, आशीष, सतीश और मनीष तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
महिला वर्ग में नया चेहरा होंगी जास्मीन
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी के गुर सीखकर लौट रहे हैं, लेकिन वह कोविड-19 के कारण वहां किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए। महिला वर्ग में जास्मीन चेहरा होंगी। वह 57 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मोन के साथ चुनौती देंगी।
Australian Open 2021: जोकोविच चोटिल, अगला मैच खेलने पर संदेह
इनको भी मिली टीम में जगह
स्पेन में होने वाली प्रतियोगिता के लिए सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को भी टीम में जगह मिली है। ये तीनों ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा 12 अन्य मुक्केबाज 72वीं स्ट्रेंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन 21-28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
ये करेंगे अगुवाई
पुरुष वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक (52 किग्रा) और कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। नवीन बूरा (69 किग्रा), अंकित खटाना (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नवीन कुमार (91 किग्रा) और मंजीत संधू (+91 किग्रा) को टीम में जगह मिली है। महिला टीम में ज्योति (51 किग्रा), साक्षी (57 किग्रा), शशि चोपड़ा (60 किग्रा), ललिता (69 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) शामिल हैं।