गुरुग्राम। अजय सिंह बुधवार को हुए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के चुनावों में फिर अध्यक्ष चुने गए, जिन्होंने आशीष शेलार को आसानी से 37-27 मतों के अंतर से हरा दिया। गुरुग्राम के एक होटल में हुए चुनावों का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में किया गया। स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेयरमैन सिंह के साथ अब नए महासचिव असम के हेमंत कुमार कलीता होंगे।
BFI‘s 6️⃣th Annual General Meeting concluded with the thumping victory of @AjaySingh_SG (37votes)@HemantaKumarka9 (39votes) & #DigvijaySingh (33votes)
📸Here is a keep sake from us #PunchMeinHaiDum#IndianBoxing pic.twitter.com/YOd1wttGaf
— Boxing Federation (@BFI_official) February 3, 2021
कलीता महाराष्ट्र के जे कोहली की जगह लेंगे, जिन्होंने चुनावों से पहले शेलार को अपना समर्थन देने के बाद पद के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं अंतर पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, मैं खुश हूं कि BFI ने मुझ पर भरोसा दिखाया है। मैं उम्मीदों पर खरा उतरने और मुक्केबाजी को आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी को इसका श्रेय जाता है कि चुनाव इतनी शांति से आयोजित किए गए। हम एक परिवार हैं, हम अपने खेल के गौरव के लिए काम करेंगे। इसमें कोई नाराजगी नहीं हो।’
Big thank you to AIBA President #UmarKremlyov & everyone at @AIBA_Boxing for all your support.A special mention for AIBA Observer Mr Yury Zaytsev for making it to 🇮🇳 at such short notice. @AjaySingh_SG| @debojo_m | @HemantaKumarka9
#DigvijaySingh #PunchMeinHaiDum | #boxing https://t.co/oW3kFwROpd— Boxing Federation (@BFI_official) February 4, 2021
Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को रौंदा, 9-0 से दर्ज की जीत
उन्हें भाजपा के महाराष्ट्र से सांसद और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष शेलार ने चुनौती दी थी। सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिला मुक्केबाजी के विकास पर ध्यान लगाना होगी और साथ ही यह सुनिश्चित करना कि सहयोगी स्टाफ में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं हों। उनकी टीम में संयुक्त सचिव गोवा के दानुष्का डिगामा होंगे। सिंह ने कहा, ‘हम प्रशासन और सहयोगी स्टाफ दोनों में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे।’