Madrid Open Tennis : आर्यना सबालेंका ने जीता तीसरा खिताब, गॉफ को सीधे सेटों में हराया

143
Madrid Open Tennis 2025, Aryna Sabalenka wins third title, beat Coco Gauff, Latest Sports update
Advertisement

मैड्रिड। Madrid Open Tennis: विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने मैड्रिड ओपन 2025 (Madrid Open Tennis) में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व की नंबर चार खिलाड़ी कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (3) से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह सबालेंका का तीसरा मैड्रिड ओपन खिताब और करियर का 20वां खिताब है।

अगर कोको गॉफ इस फाइनल को जीत लेतीं, तो वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती थीं। लेकिन सबालेंका के आक्रामक खेल के सामने गॉफ की एक नहीं चली।

PBKS vs LSG : पंजाब की जीत से IPL 2025 में कठिन हुई लखनऊ की राह

📊 मुकाबले की झलक

खिलाड़ी सेट 1 सेट 2 टाई ब्रेकर परिणाम
आर्यना सबालेंका 6 7 7-3 विजेता 🎉
कोको गॉफ 3 6 3-7 उपविजेता

 

📌 रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड: सबालेंका की उपलब्धियां

  • Madrid Open : 2021, 2023 और अब 2025

  • 2025 में अब तक के खिताब: ब्रिस्बेन, मियामी, मैड्रिड

  • कुल करियर खिताब: 20

  • पेट्रा क्वितोवा के रिकॉर्ड की बराबरी: मैड्रिड ओपन में तीन खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी

Share this…