Boxing : भारतीय बॉक्सर्स की जीत की हैट्रिक, एशियाई अंडर-17 मुक्केबाज़ी में भारत का परचम

111
Boxing, Asian U-15 & U17 Boxing Championship, Indian boxers won, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Boxing : एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप (Asian Junior Boxing Championship 2025 ) के दूसरे दिन भी भारतीय मुक्केबाज़ों ने अपना विजयी अभियान जारी रखा। रविवार को मिली सफलताओं के बाद भारतीय बॉक्सर्स ने सोमवार को भी रिंग में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत के सिलसिले को बरकरार रखा।

Boxing : जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का धमाका, हार्दिक-रुद्राक्ष की विजयी शुरुआत

भारतीय स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) के स्वर्ण पदक विजेता टीकम सिंह (52 किग्रा वर्ग) ने यूएई के अली अल्मेस्मारी के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे राउंड में रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट (RSC) के ज़रिए जीत दर्ज की।

टीकम के अलावा उधम सिंह (54 किग्रा वर्ग) ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए ईरान के मोहम्मदपरसा मोटेवालियनस्तानहसारी को 5-0 के एकतरफा फैसले से मात दी।

BCCI : श्रेयस और ईशान की धमाकेदार वापसी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फिर से मिली जगह

वहीं, राहुल गरिया (57 किग्रा वर्ग) ने Asian Junior Boxing Championship 2025 के दूसरे दिनशुरुआती राउंड में ही चीनी ताइपे के ली शू-ज़ुन के खिलाफ रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट (RSC) के फैसले के ज़रिए जीत हासिल की।