Boxing : जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का धमाका, हार्दिक-रुद्राक्ष की विजयी शुरुआत

161
Boxing, India blast in Junior Asian Boxing Championship, Hardik-Rudraksh winning start, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली । Boxing में भारत ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। Asian Junior Boxing Championship 2025 में भारत ने अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग में बेहतरीन शुरुआत की है। Hardik Dahiya और Rudraksh Singh ने रिंग में उतरते ही जीत की मजबूत नींव रखी।

अंडर-15 बॉयज़ वर्ग के 43 किग्रा कैटेगरी में भारत के हार्दिक दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किर्गिस्तान के कुबनिचबेक बोलुशोव को 5-0 से मात दी।

Rudraksh Singh का मंगोलिया के खिलाफ दबदबा

46 किग्रा कैटेगरी में रुद्राक्ष सिंह ने मंगोलिया के इब्राहिम मराल को भी 5-0 से हराकर boxing रिंग में भारत के वर्चस्व को आगे बढ़ाया। यह पहली बार है जब Asian Boxing Confederation इस तरह की जूनियर चैंपियनशिप आयोजित कर रहा है। इसे Asian Olympic Council और वर्ल्ड बॉक्सिंग का समर्थन प्राप्त है, जिससे प्रतियोगिता की विश्वसनीयता और महत्त्व और भी बढ़ गया है।

IPL 2025 : घरेलू पिचों पर नहीं मिल रहा ‘होम एडवांटेज’, IPL में सामने आ रहे हैं नए ट्रेंड

🥊भारत ने भेजी 56 सदस्यीय boxing टीम

इस बार भारत की ओर से कुल 56 मुक्केबाज़ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारत इस boxing चैंपियनशिप में कई मेडल अपने नाम करेगा।

मुक्केबाज़ भार वर्ग विरोधी देश परिणाम
Hardik Dahiya 43 किग्रा कुबनिचबेक बोलुशोव किर्गिस्तान भारत ने 5-0 से जीता
Rudraksh Singh 46 किग्रा इब्राहिम मराल मंगोलिया भारत ने 5-0 से जीता