IND vs AUS: पहले सत्र में भारत ने झटके तीन विकेट, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 191/4

0
299
IND vs AUS 2nd test day 2, australia on lead now. 191/4 at lunch, Travis head, jasprit bumrah
Advertisement

एडिलेड। IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में आज लंच तक ऑस्ट्रेलिया 11 रनों की बढ़त बना चुका है। आज दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत भी तीन विकेट झटकने में सफल रहा। साथ ही लंच तक ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना चुका था। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शानदार अर्धशतक जड़े और अब ऑस्ट्रेलिया इस मैच में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। आज सुबह ऑस्ट्रेलिया को 91 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 109 गेंद में 39 रन बना सके। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 103 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। यह आज का ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका था। बुमराह ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। स्मिथ दो रन बना सके।

लाबुशेन और हेड ने जड़े शानदार अर्धशतक

आउट होने से पहले मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 114 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 168 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। नीतीश रेड्डी ने मैदान पर जम चुके मार्नस लाबुशेन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। फिलहाल ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं। हेड ने IND vs AUS दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। वे 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।

पहले दिन 180 पर सिमट गई थी भारतीय पारी

IND vs AUS एडिलेड डे नाइट टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 180 रन पर सिमट गई थी। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। उनके टेस्ट करियर का यह 15वां फाइव विकेट हॉल रहा। इसके अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल की साझेदारी भी अच्छी रही। इन दोनों की साझेदारी के अलावा कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। जहां भारत का स्कोर एक वक्त एक विकेट पर 69 रन था, वो कुछ देर बाद पांच विकेट पर 87 रन हो चुका था। यानी 18 रन बनाने में भारत ने चार और विकेट गंवा दिए थे।

NZ vs ENG: W.W.W., इंग्लैंड के गेंदबाज ने मचाया गदर, हार की कगार पर न्यूजीलैंड

एडिलेड में भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी। यशस्वी IND vs AUS दूसरे टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए थे। वह खाता नहीं खोल सके। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को स्टार्क ने तोड़ा। उन्होंने राहुल को पवेलियन भेजा। राहुल 37 रन बना सके। उनके आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। विराट कोहली सात रन, शुभमन गिल 31 रन और कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत ने टिकने की कोशिश की, लेकिन कमिंस ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। स्टार्क ने फिर एकबार खलल डाला और अश्विन को चलता किया। हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। नीतीश आखिरी विकेट के रूप में 54 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाकर स्टार्क के छठे शिकार बने।