WI vs BAN: बांग्लादेश ने खत्म किया 15 साल का सूखा, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को दी मात

0
170
WI vs BAN 2nd test, Bangladesh break 15-year drought with historic West Indies victory
Advertisement

किंग्सटन। WI vs BAN: वेस्टइंडीज की टीम ने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज काफी शानदार तरीके से किया था। इसमें उन्होंने पहले मुकाबले को 201 रनों से अपने नाम किया था। वहीं जमैका के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए 101 रनों से इसे अपने नाम किया। और, सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। वेस्टइंडीज की टीम को मैच की चौथी पारी में 287 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 185 रन बनाकर ही सिमट गए। बांग्लादेश टीम की जीत में बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम की काफी बड़ी भूमिका रही जिन्होंने मैच की आखिरी पारी में 17 ओवर्स में 50 रन देने के साथ आधी विंडीज टीम को पवेलियन भेजा।

15 साल बाद वेस्टइंडीज को घर पर मिली बांग्लादेश से टेस्ट में हार

बांग्लादेश की टीम ने जमैका में खेले गए टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज को उसी के घर पर आखिरी बार साल 2009 में टेस्ट मैच में मात दी थी। ग्रेनेडा के मैदान पर WI vs BAN खेले उस मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। अब 15 साल के बाद वेस्टइंडीज को वह उन्हीं के घर पर टेस्ट मैच में मात देने में कामयाब हो सके हैं। बांग्लादेश ने किंग्सटन टेस्ट जीतने के लिए वेस्टइंडीज के सामने 287 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन, इस लक्ष्य के आगे अपनी दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम केवल 185 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दिलवाई बड़ी जीत

WI vs BAN इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 164 के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी को सिर्फ 146 के स्कोर पर समेट दिया। हीं बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 268 रन बना दिए जिसमें जाकेर अली के बल्ले से 91 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं वेस्टइंडीज की इस मुकाबले में दूसरी पारी को लेकर बात की जाए तो सिर्फ केवम हॉज के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया में वापसी के बाद और घातक हुए बुमराह, देखिए आंकड़े

इस साल घर से बाहर बांग्लादेश ने जीता तीसरा टेस्ट

साल 2024 तो वैसे बांग्लादेश की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुछ अधिक खास नहीं रहा लेकिन WI vs BAN सीरीज में ये उनकी घर से बाहर तीसरी टेस्ट जीत जरूर है। अभी तक किसी भी कैलेंडर ईयर में बांग्लादेश टीम की अब तक की घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत है। बांग्लादेश की ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में जहां आखिरी टेस्ट सीरीज थी तो वहीं वेस्टइंडीज को अभी एक और सीरीज खेलनी है जो अगले साल पाकिस्तान के दौरे पर 2 मैचों की है।