AUS vs PAK : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, रऊफ को 5 विकेट

0
246
AUS vs PAK
Advertisement

नई दिल्ली। AUS vs PAK : पाकिस्तान ने एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। अब दूसरे मुकाबले को जीत पाकिस्तान ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले ऑस्ट्रेलिया को महज 163 रनों पर समेट दिया। बाद में इस आसान लक्ष्य को महज एक विकेट खोकर हांसिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का रिजवान का फैसला सही साबित हुआ। पाक गेंदबाजों की सटीक लाइन और लैंग्थ के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते दिखाई दिए। 163 रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 5 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। AUS vs PAK ODI सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

ICC ने चलाया कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर डंडा, दी खराब रेटिंग

पाक के लिए 137 रन की ओपनिंग साझेदारी

164 रन का टारगेट पाकिस्तान की टीम ने महज एक विकेट खोकर हासिल किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 82 रन सईम अयूब ने बनाए। अब्दुल्ला शफीक ने 64 और बाबर आजम ने 15 रनों का योगदान दिया। सईम और अब्दुल्ला के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए इकलौता विकेट एडम जम्पा ने लिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट के लिए तरसते ही रहे लेकिन पाक बल्लेबाजों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

WPL 2025 : पांचों टीमों ने किया इन खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन, यहां देखिए सूची

स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए

इससे पहले, AUS vs PAK ODI सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 5 विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए। नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। बड़ी साझेदारी के अभाव में टीम का स्कोर भी छोटा ही रहा।

IND vs SA: टीम इंडिया को झटका, कप्तान सूर्या चोटिल; आज खेलने पर संशय

ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ उतरी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में जोश हेजलवुड को सॉन एबट की जगह मौका मिला। पाकिस्तान के तेज गेदबाज नसीम शाह को क्रैम्प की वजह से पहले वनडे में मैदान छोड़ना पड़ा था, वे इस मैच में फिट होकर वापसी किए।

IND A vs AUS A : 161 रनों पर सिमटा भारत, ध्रुव जुरैल की धमाकेदार पारी

AUS vs PAK : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा।

पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान (कप्तान-विकेटकीपर), सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन।