IND A vs AUS A : 161 रनों पर सिमटा भारत, ध्रुव जुरैल की धमाकेदार पारी

0
372
IND A vs AUS A
Advertisement

नई दिल्ली। IND A vs AUS A : मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए की पहली पारी 161 रनों पर सिमट गई। टीम की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 26 और नीतीश रेड्डी ने 16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल नेसर ने 4 और ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। मुकेश कुमार और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिले।

WTC Final : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर हुई तो ये होंगे समीकरण

केएल राहुल ओपनिंग पोजिशन पर एक बार फिर फेल रहे। उन्हें 4 रन पर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल को ND A vs AUS A test series खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। लेकिन यहां भी केएल राहुल का खराब दौर बदस्तूर जारी है। 2 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहले से ही 0-1 से पिछड़ रही है।

Shreyas Iyer का सलेक्टर्स को जवाब, रणजी में ठोका लगातार दूसरा शतक

IND A vs AUS A : 8 रन ही बना सके टॉप-4 इंडियन बैटर्स

IND A vs AUS A मैच में टॉस हार कर बल्लेबाजी कर रही इंडिया ए की शुरुआत खराब रही। टीम ने 64 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। टीम ने शून्य के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए। ओपनर अभिन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन शून्य पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल निसार ने पहले ओवर की तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन को रोचिओडी के हाथों कैच कराया। फिर अगली ही गेंद पर साई सुदर्शन को विकेटकीपर पियरसन के हाथों कैच कराया। केएल राहुल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दोनों ने 4-4 रन ही स्कोर किए। केएल राहुल को बोलैंड और गायकवाड को नासिर ने पवेलियन भेजा।

IND vs SA: अफ्रीकी भिड़ंत के लिए तैयार टीम सूर्यकुमार, दिखेंगे 3 डेब्यू; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

नेसर को पहले ओवर में 2 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने पहले ओवर में लगातार दो बॉल पर 2 विकेट झटके। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड को पवेलियन की राह दिखाई।