PAK vs BAN: शर्मनाक हार की दहलीज पर पाकिस्तान, बांग्लादेश आज रचेगा इतिहास

0
369
PAK vs BAN 2nd Test, Pakistan may Face shameful defeat, Bangladesh will create history today
Advertisement

रावलपिंडी। PAK vs BAN : बांग्लादेश क्रिकेट में नया इतिहास रचने की कगार पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम शर्मनाक हार की कगार पर है। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मुकाबले का आज पांचवा दिन है। बांग्लादेश को जीत के लिए महज 143 रनों की दरकार है और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। मेहमान टीम पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा चुकी है। आज दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करते ही बांग्लादेश टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप कर देगी और वो भी उसी के घर में। क्लीन स्वीप तो दूर बांग्लादेश ने आज तक पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज जीती ही नहीं है। लेकिन नजमुल शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश आज अपने क्रिकेट इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ सकता है।

मैच के चौथे दिन जब पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 9 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो सभी को उम्मीद थी कि मैच रोमांचक होगा। लेकिन बांग्लादेश के युवा गेंदबाजों हसन महमूद और नाहिद राणा ने इसे एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हसन ने 5 और राणा ने 4 विकेट झटककर पाकिस्तान की दूसरी पारी को महज 172 रनों पर ही समेट दिया। इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन इसे पाकिस्तानी गेंदबाज ढंग से डिफेंड नहीं कर पा रहे हैं। पाक फैंस को उम्मीद थी कि टीम पलटवार करेगी लेकिन चौथे दिन के खेल में तो ऐसा दिखाई नहीं दिया। खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए थे। क्रीज पर जाकिर हसन 31 रन और शादमान इस्लाम 9 रन बनाकर टिके हुए हैं। जीत के लिए बांग्लादेश को अभी 143 रन और बनाने हैं। PAK vs BAN 2nd Test Match के 5वें दिन आज कोई चमत्कार नहीं हुआ तो पाकिस्तान की शर्मनाक हार तय है।

PAK vs BAN : दूसरे टेस्ट में आज का दिन अहम, जीत के लिए पाक को बनाना होगा 300+ का स्कोर

बांग्लादेश रचेगा इतिहास

दोनों देशों के बीच पहली PAK vs BAN द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज साल 2002 में हुई थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 6 सीरीज खेली जा चुकी हैं, लेकिन हर बार पाक टीम विजयी रही है। मौजूदा सीरीज में बांग्लादेश ने पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था। उस भिड़ंत में पाक टीम को 448 रन के स्कोर पर पारी घोषित करना बहुत भारी पड़ा था। दो मैचों की यह सीरीज ICC World Test Championship का हिस्सा है। नौ देशों की तालिका में बांग्लादेश छठे और पाकिस्तान आठवें पायदान पर है। ऐसे में आज का परिणाम दोनों ही टीमों को प्रभावित करेगा। बांग्लादेश जहां अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा, वहीं पाकिस्तान की हालत और खराब होगी।

दूसरी बार हांसिल होगी टेस्ट सीरीज में बड़ी जीत

यह बांग्लादेश टीम के लिए एक ऐतिहासिक जीत भी होगी। उसने अब तक बड़ी टीमों में सिर्फ वेस्टइंडीज को ही टेस्ट सीरीज में हराया है। हालांकि ये कारनामा बांग्लादेश टीम ने एक नहीं बल्कि 2 बार कर चुकी है। बांग्लादेश ने पहले 2009 में वेस्टइंडीज को उसके घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद 2018-19 में अपने घर में कैरेबियन टीम को 2-0 से हराया था। विंडीज के अलावा बांग्लादेश ने द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान को ही हराया है। ये युवा टीम अब तक श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में नहीं हरा सकी है। लिहाजा आज PAK vs BAN सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ ये रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा।