PAK vs BAN : दूसरे टेस्ट में आज का दिन अहम, जीत के लिए पाक को बनाना होगा 300+ का स्कोर

0
270
PAK vs BAN 2nd Test Day 4, Rawalpindi Test, Match Preview, Pakistan vs Bangladesh, BAN vs PAK

रावलपिंडी। PAK vs BAN : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा रावलपिंडी टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है। पाकिस्तान के 274 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी 262 रनों पर सिमट चुकी है। मेजबान पाकिस्तान को पहली पारी में महज 12 रनों की बढ़त मिली और दूसरी पारी में टीम ने 9 रनों के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पास 21 रनों की लीड है और 8 विकेट बाकी है। आज मैच का चौथा दिन परिणाम के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है। ऐसे में अगर बांग्लादेश ने पाकिस्तान की दूसरी पारी सस्ते में निपटा दी, तो दूसरे टेस्ट में भी मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगा। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है।

बांग्लादेश ने PAK vs BAN मैच की अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए लेकिन ये स्कोर इस मायने में अहम है कि एक समय टीम के 26 रनों पर ही 6 विकेट गिर चुके थे। इस बुरी स्थिति से बांग्लादेश ने कमबैक किया। टीम के लिए लिट्टन दास और मेहदी हसन ने 165 रनों की शानदार साझेदारी की। लिट्टन ने 138 रनों की शतकीय पारी खेली और मेहदी ने 78 रनों का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर बांग्लादेश को संकट से निकाल लिया।

Paris Paralympics : देर रात निषाद ने दिलाया भारत को सिल्वर, प्रीति ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज

चौथे दिन पहले सत्र का खेल अहम

वहीं पाकिस्तान को PAK vs BAN टेस्ट की पहली पारी में महज 12 रनों की लीड नसीब हुई लेकिन बड़ा झटका दूसरी पारी में लगा है। सिर्फ 9 रनों के स्कोर पर टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान को मैच में जीत दर्ज करनी है तो आज बड़ा स्कोर बनाना होगा। उसमें भी दिन के पहले सत्र का खेल अहम रहने वाला है। पाकिस्तान चाहेगा कि इसमें बिना और विकेट खोए कम से कम 100 रन जोड़े। वहीं बांग्लादेश की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटती दिख रही है, अगर गेंदबाजों ने पाकिस्तान के एक-दो विकेट और जल्दी निकाल दिए तो उसे बड़े स्कोर से रोका जा सकता है। ऐसे में चौथी पारी में बांग्लादेश के पास जीत का मौका होगा।

पाकिस्तान पहली पारी में 274 रन पर ऑल आउट

दूसरे टेस्ट मैच् के दूसरे दिन शनिवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 274 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सईम अय्यूब (58), कप्तान शान मसूद (57) और आगा सलमान (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि बांग्लादेश की ओर से स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट हासिल किए।

Paris Paralympics : शूटिंग में रुबीना ने जीता ब्रॉन्ज, भारत का 5वां मैडल

पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता

नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने PAK vs BAN पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसी वजह से दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम में लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया गया है। बांग्लादेश की जीत में स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने अहम भूमिका निभाई थी।