पेरिस। Paris 2024 Olympics: भारत को पेरिस ओलंपिक में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल मिल गया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को 16-10 से हराकर ये पदक अपने नाम किया। इसी के साथ शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया। वे एक ही ओलिंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने पहली भारतीय महिला बन गई हैं। भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई किया था।
Bronze 🥉 For INDIA 🇮🇳
🔫 Sarabjot Singh and Manu Bhaker beat Korean opponents by 16-10 in the Final 😍#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Shooting @realmanubhaker pic.twitter.com/YQIiT3E9Zw
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 30, 2024
भारत ने कुल मिलाकर आठ राउंड जीते, जबकि कोरिया ने पांच राउंड में जीत हासिल की। इस स्पर्धा में पहले 16 अंक हासिल करने वाली टीम जीतती है। मनु से पहले साल 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने दो पदक जीते थे, लेकिन वो मूलतः ब्रिटिश थे। मनु पहली भारतीय हैं। मनु से पहले तक किसी और भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो पदक नहीं जीते थे। सरबजोत का ये पहला ओलंपिक मेडल है।
Manu Bhaker becomes the first Indian🇮🇳 to win two Olympic Medals 🥉🥉 in a single edition of #Olympics post Independence!#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Shooting @realmanubhaker pic.twitter.com/ggEirzEfe4
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 30, 2024
हॉकी में भारत के सामने होगी आयरलैंड की चुनौती
मेंस हॉकी के पूल बी में भारतीय टीम के सामने आयरलैंड की चुनौती होगी। अगर भारत को Paris 2024 Olympics मेंस हॉकी में पदक की दौड़ में बने रहना है तो आज आयरलैंड पर बड़ी जीत की दरकार होगी। शाम 4.45 बजे होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने सोमवार को ही अर्जेंटीना के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला था। जबकि पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। ग्रुप बी की बाकी दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम हैं। एक ग्रुप से दो ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। अर्जेंटीना से मैच ड्रा होने से टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया है। अब उसे आयरलैंड को हर हाल में हराना होगा। आयरलैंड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती दी थी। लिहाजा आज का मैच भी बराबरी का माना जा रहा है।
Paris Olympics: टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वालीं पहली भारतीय खिलाड़ी
Paris 2024 Olympics में भारत का चौथे दिन का शेड्यूल
हॉकी
पुरुष पूल बी मैचः भारत vs आयरलैंड (शाम 4.45 बजे)
तीरंदाजी
महिला सिंगल्स 1/32 एलिमिनेशन राउंडः अंकिता भकत (शाम 5.15 बजे) और भजन कौर (शाम 5.30 बजे)
मेंस सिंगल्स 1/32 एलिमिनेशन राउंडः धीरज बोम्मादेवरा (रात 10.45 बजे)
Paris Olympics: शूटर रमिता जिंदल मेडल से चूकीं, फाइनल में 7वें स्थान पर रहीं
बैडमिंटन
मेंस डबल्स (ग्रुप स्टेज): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी vs अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया) (शाम 5.30 बजे)
महिला डबल्स (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो vs सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) (शाम 6.20 बजे)
मुक्केबाजी
पुरुष 51 किग्रा, राउंड ऑफ 16ः अमित पंघाल vs पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया) (शाम 7.15 बजे)
महिला 57 किग्रा, राउंड ऑफ 32ः जैस्मीन लेम्बोरिया vs नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस) (रात 9.25 बजे)
महिला 54 किग्रा, राउंड ऑफ 16ः प्रीति पवार vs येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया) (देर रात 1.20 बजे) (31 जुलाई)