IND vs ENG: आज इंग्लैंड को जल्दी समेटने का प्लान, फिर कप्तान रोहित बनाएंगे नया कीर्तिमान

0
54
IND vs ENG 4th test day 2, india need early wickets. Then captain rohit Sharma can achieve a big record
Advertisement

रांची। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन उन्होंने 90 ओवर में 7 विकेट खोकर 302 रन बनाए। खेल के दूसरे दिन उम्मीद है कि टीम इंडिया पहले या दूसरे सेशन तक इंग्लैंड की टीम ऑलआउट कर दे और भारत की बल्लेबाजी आ जाएगी। इसी बीच रोहित शर्मा के पास दूसरे दिन एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीसरे मुकाबले में उन्होंने एक मुश्किल स्थिति में शतक भी जड़ा था। ऐसे में रोहित बड़ा आसानी ने यह रिकॉर्ड बना सकते हैं।

रोहित टेस्ट क्रिकेट में 4000 रनों के आंकड़े से सिर्फ इतने रन दूर

टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए रोहित शर्मा IND vs ENG इस सीरीज में काफी अच्छे से अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। रोहित शर्मा ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू के 11 सालों के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन के आंकड़े से सिर्फ 22 रन दूर हैं। रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में सिर्फ 22 रन बनाते ही भारत के लिए इस फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाले 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा इस खास लिस्ट में शामिल होने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। सीरीज के तीसरे मुकाबले में वह थोड़े से के लिए चूक गए थे, लेकिन इस बार वह मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे।

WPL 2024: पहले मुकाबले में मुंबई की धमाकेदार जीत, आज RCB और UPW होंगे आमने-सामने

शानदार रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 58 मैचों की 98 पारियों में 3978 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा का औसत भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 45.20 के औसत से इस फॉर्मेट में रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 10 शतक और एक दोहरा शतक भी है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 16 अर्धशतक भी जड़े हैं। रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 212 रनों का रहा है। अब ताजा IND vs ENG सीरीज में रोहित के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here