ऑकलैंड। NZ vs AUS: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज दोपहर ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच काफी रोमांचक था। इसलिए दूसरे टी-20 मैच में भी उसी रोमांच का बेसब्री से फैंस को इंतजार होगा। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें आज का मैच जीतकर सीरीज फतह करने पर होंगी जबकि न्यूजीलैंड सीरीज बराबर करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
Steve Smith is still in the Australia’s plans for #T20WorldCup 👀
What coach Andrew McDonald had to say 👉 https://t.co/HHVGcfilNV pic.twitter.com/E6Ms72FY3l
— ICC (@ICC) February 22, 2024
टी20 विश्वकप के लिहाज काफी अहम है यह सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए NZ vs AUS ये टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है। दोनों टीमों ने अपने मुख्य खिलाडिय़ों को चुना है, जिन्हें वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा बनने की संभावना है। पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को हासिल करते हुए अपने चार विकेट गंवाए।
IND vs ENG: चौथा टेस्ट थोड़ी देर में, सीरीज जीतकर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया
घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड का है शानदार रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड का घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। कीवी टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ NZ vs AUS इस सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। फिलहाल, मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से पीछे है। घरेलू मैदान के इतर अगर बात करें तो कंसोकंकयसंाकयं के बीच अभी तक कुल 17 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें में ऑस्ट्रेलिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 6 मैच जीते हैं।
IPL और टी-20 विश्व कप से बाहर हुए Mohammad Shami, होगी टखने की सर्जरी
इस मुकाबले में फिर दिख सकती है चौकों-छक्कों की बरसात
ईडन पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अनुकूल है। लेकिन गेंदबाजों को पहली पारी की शुरुआत में मूवमेंट मिल सकती है। हालांकि, दूसरी पारी में गेंदबाजों को विकेट से काफी मदद मिलने की उम्मीद है। लेकिन यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, क्योंकि पीछा करने वाली टीम को दूधिया रौशनी में पहली पारी के मुताबिक बल्लेबाजी करने में आसानी होती है। ऐसे में आज NZ vs AUS दूसरे टी20 में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। ईडन पार्क में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने यहां 29 टी-20 में से 12 जीते हैं और पहली पारी का औसत स्कोर 163 रहा है। यह ट्रैक तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए मददगार रही है।
IPL 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 22 मार्च को ओपनिंग मैच में भिड़ेगी चेन्नई और बैंगलोर
NZ vs AUS दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।