मोहाली। IND vs AFG 1st T-20 में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बता दें, भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड जारी रखा है। यह टीम की अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में लगातार 5वीं जीत है। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह अफगानिस्तान का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। भारत के लिए शिवम दुबे ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में 1 विकेट और नाबाद 60 रन की मैच विजय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
T20 WC 2024: मो. शमी की भी होगी टी20 विश्वकप में एंट्री, बीसीसीआई ने तैयार किया प्लान
शिवम दुबे की मैच विजय पारी
IND vs AFG 1st T-20 में 28 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने अपने दोनों हाथ खोलकर बड़े शॉर्ट्स लगाए और 29 गेंदों में 44 रन की साझेदारी की। तिलक 22 गेंदों में 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उनके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा ने दुबे का अच्छा साथ दिया और 31 गेंदों में 45 रन की एक और अच्छी साझेदारी की।
For his unbeaten 60*(40) in the chase, Shivam Dube is adjudged the Player of the Match 👏👏#TeamIndia win the 1st T20I by 6 wickets 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/BkCq71Zm6G#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank | @IamShivamDube pic.twitter.com/mdQYdP8NsQ
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
जितेश 20 गेंदों में 31 रन बनाए, वे बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में बाउन्ड्री लाइन पर कैच आउट हुए। इसके बाद शिवम ने रिंकु के साथ मिलकर 22 गेंदों में 42 रन की तूफानी साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक शॉर्ट्स लगाते हुए अपनी टीम को IND vs AFG 1st T-20 जिताया। शिवम ने 40 गेंदों में 60 रन बनाकर अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। वहीं, रिंकु ने उनका अच्छा साथ दिया और 9 गेंदों में 16 रन बनाए।
AUS vs WI: वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, धाकड़ प्लेयर को नहीं मिली जगह
दूसरी ही गेंद पर रनआउट हुए रोहित
158 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। वे कंफ्यूजन के चलते रनआउट हो गए। दरअसल, पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया और सिंगल लेने के लिए दौड़े। दूसरे छोर से उनके साथी शुभमन गिल ने क्रीज से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया था।
Rohit Sharma's return to T20Is did not go according to plan
A mix-up and run out for a duck left India's captain furious with his opening partner #INDvAFG
▶️ https://t.co/h8T9TDJRmL pic.twitter.com/964tin9SRP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2024
लेकिन, तब-तक रोहित बॉलर्स एंड पर पहुंच चुके थे। इसी बीच विकेटकीपर ने थ्रो पकड़ा और रोहित को आसानी से रनआउट कर दिया। रोहित के रनआउट होने के बाद शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुछ आक्रामक शॉर्ट्स लगाए। लेकिन, बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में शुभमन विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज के हाथों स्टंप आउट हुए।
नबी और अजमतुल्लाह की महत्वपूर्ण साझेदारी
ओपनिंग साझेदारी टूटने के बाद अफगानिस्तान ने रहमत शाह (3 रन) के रूप में एक ओर विकेट गंवा दिया था। 57 रन पर 3 विकेट खोने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नबी ने अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी को मुकेश कुमार ने तोड़ा। अजमतुल्लाह 22 गेंदों में 29 रन बनाकर मुकेश की बॉल पर बोल्ड हो गए। वहीं, नबी भी उसी ओवर में 27 गेंदों में 42 रन बनाकर कैच आउट हुए।
📸📸: Snapshots from the first inning of the 1st #INDvAFG T20I in Mohali, where AfghanAtalan posted 158/5 in the first inning. 👍👏#AfghanAtalan | #INDvAFG2024 pic.twitter.com/vQSOhZxE1W
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 11, 2024
इब्राहिम और रहमानुल्लाह की अर्धशतकीय साझेदारी
IND vs AFG 1st T-20 में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत धीमी रही। टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान की जोड़ी पहले 6 ओवर में महज 33 रन ही जोड़ सकी। गुरबाज और इब्रहिम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को स्पिनर अक्षर पटेल ने 8वें ओवर में तोड़ा। उन्होंनेे 28 गेंदों में 23 रन बनाकर सेट हो चुके गुरबाज को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप आउट कराया। इसके बाद इब्रहिम भी 25 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।
IND vs SA: केपटाउन टेस्ट पर मैच रैफरी का बड़ा फैसला, पिच को बताया खतरनाक; दिया डिमेरिट पॉइंट
IND vs AFG 1st T-20 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्वोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान।