ICC Rankings: वन-डे के नंबर-1 बल्लेबाज बने बाबर आजम

0
112
ICC Rankings Update Babar Top batter in ODI, Shubman Gill slip, 3 Indians in top-10
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Rankings में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम शुभमन गिल को पछाड़कर फिर से वन-डे के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज अब-भी शीर्ष स्थान स्थान पर काबिज हैं। टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद अब नए नंबर-1 गेंदबाज बने हैं। वहीं, बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव अब-भी टॉप पर बने हुए हैं।

National Sports Award 2023: चिराग-सात्विक को खेल रत्न, शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड

बाबर के सिर फिर सजा नंबर-1 का ताज

बाबर आजम आज ICC Rankings में 42 दिन बाद विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने भारत के युवा सितारे शुभमन गिल का पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है। बाबर 824 अंकों के साथ अब वापिस टॉप पर आ गए हैं। वहीं, शुभमन गिल 810 अंकों के साथ एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज से आराम दिया गया। जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।

WI vs ENG: सॉल्ट का लगातार दूसरा शतकीय धमाका, चौथे टी20 में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को सबसे बड़े स्कोर से हराया

टॉप-5 बल्लेबाजों में विराट और रोहित

आईसीसी द्वारा जारी की गई नई ICC Rankings में विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वन-डे के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। विराट 775 अंकों के साथ दूसरे और रोहित 754 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रर्दशन किया। बता दें की विराट विश्व कप के 11 मैचों में रिकॉर्ड 765 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर रहे थे। वहीं, रोहित ने 11 मैचों में 597 रन बनाए और दूसरे स्थान पर रहे।

IND vs SA: हारे हुए मैच में इस खिलाड़ी ने जीता दिल, लेकिन दो प्लेयर्स ने किया पूरी तरह निराश

टॉप-5 गेंदबाजों में सिराज और बुमराह

ICC Rankings में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं। सिराज 685 अंकों के साथ अब-भी तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराज चौथे पायदान से एक स्थान नीचे गिरकर अब 5वें पायदान पर आ गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने पछाड़कर 675 अंकों के साथ चौथें पायदान पर अपना कब्जा जमाया हैं। बुमराह के 671 अंकों हो गए हैं।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज ICC Rankings में वन-डे के नंबर-1 गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़कर यह स्थान प्राप्त किया था। फिलहाल उनके अंकों में गिरावट आई है। लेकिन, वे अब-भी 715 अंकों के साथ नंबर-1 गेंदबाज हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर हेजलवुड 703 अंकों के साथ मौजूद हैं।

IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क, 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा

टी-20 में नए नंबर-1 बने आदिल

वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे आदिल राशिद अब ICC Rankings में टी-20 के नए नंबर-1 गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस ताजा रैंकिंग में दो स्थान छलांग लगाते हुए अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के रवि बिश्नोई को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है। आदिल अब 715 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद राशिद खान 692 अंक और तीसरे स्थान पर रवि बिश्नोई 685 अंकों के साथ नीचे आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here