मुंबई। IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 4-1 से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम ने विश्व कप में मिली हार का दर्द थोड़ी कम करने की कोशिश की है। ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम कर सका है, इससे वह बौखला उठा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले तो विश्व कप में मिली जीत के बाद अजीबोगरीब हरकत करते नजर आए, अब सीरीज में हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारत पर अजीबोगरीब आरोप लगाया है।
IND vs SA: मो. शमी के खेलने पर बढ़ता जा रहा सस्पेंस, नहीं मिली फिटनेस को हरी झंडी
20वें ओवर की घटना का किया जिक्र
ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय टीम ने अंपायर के साथ मिलीभगत कर रखी थी। हेडन का कहना है कि IND vs AUS खेला गया पांचवां मैच हम जीतते, लेकिन अंपायर ने हमें हरा दिया है। अंपायर को देखकर ऐसा लगा कि उसकी भारतीय टीम के साथ मिलीभगत है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत पर लगाए गए इस आरोप से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि यह मामला तब का है जब आखिरी के दो गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी।
IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया का आरोप-अंपायर ने जानबूझकर रोकी गेंद
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। आखिरी के 2 गेंदों में जब 9 रन की जरूरत थी, तब पांचवीं गेंद पर नाथन एलिस ने जोर से शॉट मारा, लेकिन गेंद अंपायर को जा लगी। अगर अंपायर को गेंद नहीं लगती, तो इस गेंद का बाउंड्री के बाहर जाना तय था, लेकिन अंपायार को गेंद लगकर वहीं रूक गई। इसी पर ऑस्ट्रेलिया ने आरोप लगाया है कि IND vs AUS इस मैच में अंपायर ने जान बूझकर गेंद रोकी है। इसके अलावा 20वें ओवर की पहली गेंद मैथ्यू वेड के सिर के ऊपर से गई, यह गेंद वाइड देना था, लेकिन अंपायर ने नहीं दिया। इसी कारण से ऑस्ट्रेलिया ने भारत और अंपायर के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया है।