IND vs AUS: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार को कप्तानी; पूरा युवा स्कवॉड

0
96
IND vs AUS t20 series, team india’s squad announced, suryakumar yadav as captain, key players rested, young brigade selected
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेगी। टीम इंडिया ये सीरीज अपने घर में 23 नवंबर से खेलेगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले की कर चुका है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में एक नया कप्तान नजर आएगा। टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

World Cup 2023: ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत के 6 खिलाड़ी, रोहित को मिली कप्तानी

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

23 नवंबर से विशाखापत्तनम में शुरू हो रही इस IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे कई खिलाडिय़ों को इस सीरीज में आराम दिया गया है जो 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खत्म होगी। वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टीम में शामिल किए गए हैं।

World Cup 2023 के साथ ही राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म, टीम को मिलेगा नया कोच या बढ़ेगा करार!

टी20 के नं.1 बल्लेबाज है सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। 33 साल के सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1066 रन बनाए हैं। यादव हालांकि विश्वकप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन अब IND vs AUS टी20 सीरीज से उनसे काफी उम्मीदें है।

World Cup 2023: चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर पैसों की बारिश, हारकर भी मालामाल हुई टीम इंडिया

IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

नोट: श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20 के लिए उपकप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे।

World Cup 2023: आंकड़ें दे रहे गवाही, हार के बाद भी ‘टीम इंडिया ही असली चैम्पियन’

IND vs AUS टी20 सीरीज का शेड्यूल

23 नवंबर: पहला टी20, विशाखापत्तनम

26 नवंबर: दूसरा टी20, तिरुवनंतपुरम

28 नवंबर: तीसरा टी20, गुवाहाटी

1 दिसंबर: चौथा टी20, रायपुर

3 दिसंबर: 5वां टी20, बेंगलुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here