नई दिल्ली। Asian Shooting Championships 2023: भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस 2024 के लिए ओलंपिक कोटा हांसिल कर लिया है। शनिवार को रिपब्लिक ऑफ कोरिया के चांगवोन में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाकर पांचवें स्थान पर रहीं। भाकर इस इवेंट में पदक तो नहीं जीत सकीं लेकिन पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन स्कोर हांसिल कर लिए।
Asian Shooting Championship: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को सिल्वर मैडल
मनु भाकर ने 591 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। ऐसे में उनसे गोल्ड मैडल की आस थी। लेकिन मेडल राउंड में वह सिर्फ 24 अंक ही अर्जित कर सकीं। नतीजतन टोक्यो ओलंपियन भाकर को 5वें स्थान से संतोष करना पड़ा।
दांव पर लगे हैं 24 कोटा स्थान
दरअसल, Asian Shooting Championships 2023 पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है। चैंपियनशिप में कुल 24 ओलंपिक कोटा दांव पर लगे हैं। जिसमें 12 ओलंपिक शूटिंग इवेंट में से प्रत्येक में शीर्ष दो फिनिशर (प्रति देश एक) अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए कोटा स्थान सुरक्षित करेंगे। हालांकि मनु भाकर शीर्ष दो से बाहर रहीं, लेकिन उन्होंने कोटा हासिल कर लिया क्योंकि एक देश पेरिस 2024 में किसी एक शूटिंग स्पर्धा में अधिकतम दो पेरिस 2024 कोटा ही जीत सकता है।
Asian Shooting Championship: सरबजोत ने साधा सटीक निशाना, पदक के साथ हासिल किया ओलंपिक कोटा
भारत ने हांसिल किए कुल 11 कोटा स्थान
पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए निशानेबाजी में यह भारत का 11वां कोटा (Paris 2024 Olympic quota) था। इनमें से पांच – मनु भाकर, मेहुली घोष, सिफ्त कौर सामरा, राजेश्वरी कुमारी और तिलोत्तमा सेन – महिला निशानेबाजों के जरिए से आए हैं। तिलोत्तमा सेन ने शुक्रवार को चांगवोन में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर कोटा हासिल किया था। अर्जुन बबुता (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल) और सरबजोत सिंह (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) ने भी पेरिस 2024 कोटा हासिल कर लिया है।
पंवार-रमिता ने जीता सिल्वर मैडल
इस बीच, भारत के दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता ने Asian Shooting Championships 2023 में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। दोनों ने क्वालीफाइंग में 631.1 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई, जहां वे हान जियायू और यू हाओनान की चीनी टीम से 16-12 से हार गए। तिलोत्तमा सेन और अर्जुन बबुता क्वालिफिकेशन राउंड में 630.3 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे।