नई दिल्ली। World Cup 2023 की झलक आज से दिखनी शुरू हो जाएगी। 10 टीमों की इस टूर्नामेंट में आज से वॉर्म अप मैचों की शुरुआत होगी। सभी टीमें 2-2 वॉर्म अप मैच खेलेंगी। 4 दिनो तक चलने वाले वॉर्म अप मैचों के पहले दिन आज 3 मुकाबला होंगे। भारतीय टीम 30 सितंबर को अपना पहला और 3 अक्टूबर को अपना दूसरा वॉर्म अप मैच खेलेगी। आईसीसी के हर बड़े टूर्नामेंट से पहले ये वॉर्म अप मैच खेले जाते हैं। गुवाहाटी में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान और हैदराबाद में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबला होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला वार्मअप मैच गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम में बदलाव, चोटिल अक्षर पटेल की जगह लेंगे अश्विन
मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे
World Cup 2023 में कुल 10 टीमें 2-2 वार्मअप मैच खेलेंगी। जिसके मैच देशभर के तीन अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे। सभी मैच शुक्रवार 29 सितंबर और मंगलवार 3 अक्टूबर के बीच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में होंगे। सभी खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे। टीमों को मैचों के दौरान अपने 15 खिलाड़ियों वाले स्क्वाड के सभी प्लेयर्स को मैदान में उतारने की अनुमति होगी।
Australia Cricket Team में विश्व कप से पहले आखिरी बदलाव, एगर की जगह लाबुशेन
तैयारी परखने का अंतिम मैच
वॉर्म अप मैच सभी टीमों के लिए World Cup 2023 की तैयारी परखने का आखिरी मौका होगा। इसके साथ ही टीमें भारतीय परिस्थिति में खुद को ढालने की भी कोशिश करेंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब 10 दिन से भारत में है लेकिन अन्य टीमों के साथ ऐसा नहीं है। पाकिस्तान 2 दिन पहले ही भारत आया है। उनके खिलाड़ियों के पास तो भारत में खेलने को कोई अनुभव भी नहीं है। ऐसे में वॉर्म अप मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
Pakistan Cricket Board खिलाड़ियों के आगे सरेंडर, वर्ल्ड कप से पहले मिली धमकी के बाद अनुबंध में बदलाव
यहाँ देख सकते हैं वॉर्म अप मैच लाइव
World Cup 2023 के वॉर्म अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारत के घरेलू मैचों के राइट्स जियो सिनेमा ने खरीद लिए हैं लेकिन वर्ल्ड कप के राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास ही हैं। इसी तरफ मैच की ब्रॉडकास्टिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
Cricket World Cup 2023: सात साल बाद भारत पहुंची पाकिस्तानी टीम, 29 को न्यूजीलैंड से वॉर्मअप मैच
World Cup 2023 के वार्मअप मैच
शुक्रवार 29 सितम्बर
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: गुवाहाटी, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: हैदराबाद, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
शनिवार 30 सितम्बर
भारत बनाम इंग्लैंड: गुवाहाटी, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड: तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
सोमवार 2 अक्टूबर
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, गुवाहाटी: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड: तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
मंगलवार 3 अक्टूबर
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: गुवाहाटी, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम
भारत बनाम नीदरलैंड: तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: हैदराबाद, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम