बीजिंग। China Open Badminton: दुनियाभर के टॉप शटलर्स इस वक्त चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट भारत के भी कई खिलाड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। लेकिन टूर्नामेंट का पहला ही दिन भारत के लिए इतना अच्छा नहीं रहा। भारत के स्टार शटलर और वर्ल्ड चैंपियनशिप के हाल ही में मेडलिस्ट बने एचएस प्रणय और स्टार शटलर लक्ष्य सेन इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। प्रतियोगिता में अब सिर्फ चिराग और सात्विक की जोड़ी ही पदक की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए है।
प्रणय को कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी ने हराया
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय मंगलवार को China Open Badminton में हार का मुंह देखना पड़ा। मलेशिया के एनजी त्जे योंग ने तीन गेम तक चले मैच में उन्हें हराकर हराकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर कर दिया। विश्व में छठे नंबर के भारतीय खिलाड़ी को एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में मलेशिया के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी से 12-21 21-13 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए चुनी टीम इंडिया में खली इन 4 दिग्गजों की कमी
लक्ष्य सेन भी नहीं दिखा सके कमाल
राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। उन्हें डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से 21-23 21-16 9-21 हार झेलनी पड़ी। यह मैच एक घंटे 18 मिनट तक चला। इसके बाद प्रियांशु राजावत को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो से 13-21, 24-26 से हार का सामना करना पड़ा जिससे China Open Badminton में पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
Asia Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हारी अफगानिस्तान, श्रीलंका सुपर-4 में
महिला युगल जोड़ी को भी मिली हार
महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी चेन किंग चेन और जिया यी फैन की चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 18-21, 11-21 से हार गई। पीवी सिंधू के एशियाई खेलों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण China Open Badminton से आखिरी क्षण में हट जाने के कारण महिला एकल में भारत की कोई भी खिलाड़ी भाग नहीं ले रही है।