सटीक समीकरणों की शुरूआत के लिए आज Chennai को चाहिए बड़ी जीत
टॉप टीमों की विजय और निचली टीमों की हार पर दारोमदार
अबुधाबी। IPL-13 धोनी के धुरंधरों यानि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai) के लिए कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल के 40 मैचों के बाद प्लेऑफ की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है। तीन टीमें- दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है, लेकिन चौथी टीम कौन सी होगी इसको लेकर सस्पेंस लगातार बरकरार है। ऐसे में हर किसी की निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai) पर टिकी हैं।
Keep moving… 🦁💛#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/F5zDiJ4N7V
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 22, 2020
धोनी की कप्तानी में इस टीम ने हर बार आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। लेकिन इस बार धोनी की टीम Chennai मुश्किल में फंस गई है। इस बार फिलहाल Chennai की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। साथ ही नेट रनरेट भी माइनस (-0.463) में है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या धोनी की टीम अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
चेन्नई के लिए ‘फाइनल’ मुकाबला..सामने होगी Mumbai Indians
इसका जवाब है कि अगर सभी समीकरण सटीक बैठते है तो धोनी की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। समीकरणों के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai) को अभी चार मैच और खेलने है। ये मैच हैं- मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को बाकी बचे चारों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। चेन्नई को ये भी उम्मीद करनी होगी कि मौजूदा टॉप तीन टीमें अपने सारे बचे हुए मैच जीतते रहे। साथ ही इन तीनों टीमों के आपस में होने वाले मुकाबले से भी Chennai कोई लेना देना नहीं है।
IPL-13: राजस्थान को हरा टाॅप-5 में Hyderabad
KKR सारे मैच हारे तो बेहतर, ज्यादा से ज्यादा एक ही जीते
Chennai की टीम चौथे नंबर पर पहुंच सकती है अगर KKR बाकी बचे 4 में सिर्फ एक मैच जीते। इसके अलावा Chennai को ईश्वर से ये भी प्रार्थना करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स को दो से ज्यादा मैचों में जीत न मिले। ऐसे हालात में Chennai के खाते में 14 अंक आ जाएंगे और वो बिना नेट रनरेट के सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। एक और समीकरण ये बनता है कि चेन्नई की टीम नेट रनरेट के आधार पर क्वालिफाई कर जाए। क्योंकि कई टीमों के 14 अंक हो सकते हैं। ऐसे में Chennai को नेट रनरेट को बेहतर करने के लिए बड़े अंतर से कम से कम दो मैच जीतने होंगे। बाकी बचे सारे मैच भी जीतने होंगे।
Willows United. 🏏#WhistlePodu #Yellove #WhistleFromHome #CSKvMI pic.twitter.com/hRNej2z0F1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 23, 2020
आज हारी Chennai तो मुश्किल होगी चुनौती
मुंबई के खिलाफ हार के बाद भी Chennai की टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं होगी। 12 अंकों के साथ में वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है। जैसा कि सनराइजर्स ने पिछले साल किया था। लेकिन चेन्नई के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी। उन्हें दूसरे टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। ऐसे में सबसे आसान ये है कि वो बेहतर नेट रनरेट के साथ बाकी बचे चारों मैच जीत ले।