Asian games 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी; यशस्वी और रिंकू इन तो शिखर धवन आउट

0
508
Advertisement

मुंबई। Asian games 2023: चीन में सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को महिला और पुरुष टीमों का ऐलान किया। महिला टीम में तो बड़े सरप्राइज नहीं हैं लेकिन मेंस टीम में सेलेक्टर्स ने कुछ चौंकाया है। तमाम अटकलों को गलत साबित करते हुए बीसीसीआई ने शिखर धवन को टीम की कमान नहीं सौंपी है। धवन को टीम में भी मौका नहीं दिया गया है। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स में टीम इंडिया को लीड करेंगे। बीसीसीआई पहली बार भारतीय टीम को एशियन गेम्स में शामिल होने की इजाजत दे चुका है और अब बोर्ड ने दोनों टीमों का ऐलान कर दिया है।

IND vs WI: तीसरे दिन ही गेम ओवर, भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से रौंदा

धवन को नहीं मिली जगह, करियर पर लगा विराम!

ये Asian games 2023 ऐसे वक्त में हो रहे हैं, जब भारत की पुरुष टीम एशिया कप खेलकर लौटेगी और वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो इन गेम्स के लिए दूसरे स्तर की टीम भेजेंगे, जसमें युवा खिलाडिय़ों को तवज्जो दी जाएगी। हालांकि, ऐसी अटकलें थीं कि सीनियर टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ओपनर शिखर धवन को टीम की कमान मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिखर धवन मौजूदा समय में टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की टीम से बाहर हैं। उन्होंने सितंबर 2018 से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वहीं दिसंबर 2022 के बाद से वह वनडे टीम से भी बाहर हैं।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने जीत के साथ किया शानदार आगाज, यूएई को 8 विकेट से हराया

ऋतुराज को मिली कप्तानी, अर्शदीप सिंह भी टीम में शामिल

चयनकर्ताओं ने महाराष्ट्र के कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाने वाले ओपनर गायकवाड़ को ये जिम्मेदारी सौंपी है। गायकवाड़ के कप्तानी के अनुभव को देखते हुए ये दारोमदार दिया गया है। उनके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल भी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक जमाया है। Asian games 2023 की इस टीम में अर्शदीप सिंह एक ऐसा बड़ा नाम है जो वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बड़े दावेदार हो सकते थे। पर अब इस टीम में चयन के बाद उनके वर्ल्ड कप खेलने के सपने पर पानी फिर गया है। वहीं आवेश खान भी अब टीम इंडिया के लिए पुराने हो चुके हैं। उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है।

अब प्रत्येक गेंदबाज को लगेगा धीमी ओवर-रेट पर झटका; ICC ने बदले नियम, प्रतिबंधों में बदलाव की घोषणा की

रिंकू पहली बार टीम में

सिर्फ इतना ही नहीं, पहली बार सीनियर टीम में रिंकू सिंह और पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को भी Asian games 2023 टीम में जगह मिली है। इसमें रिंकू सिंह का नाम सबसे खास है, जिन्हे वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली पाई थी। इन दोनों ही खिलाडिय़ों ने आईपीएल 2023 सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मेंस क्रिकेट इवेंट की शुरुआत 28 सितंबर से होगी और 8 अक्टूबर तक चलेगा।

Asian Athletics Championship: तीसरे दिन भारत ने जीते 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल, शैली ने जीता पहला सिल्वर

महिला टीम में पूजा को नहीं मिली जगह

महिला टीम का जहां तक सवाल है, तो सीनियर टीम के किसी बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होने के कारण एक मजबूत स्क्वाड भेजने का ऐलान बोर्ड ने किया था। इसलिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही टीम Asian games 2023 में गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेगी। बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गई टीम में से कुछ खिलाडिय़ों को इस बार जगह नहीं मिली है। इसमें सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का है, जिन्हें स्टैंडबाय में रखा गया है। वहीं रेणुका चौधरी अभी भी टीम से बाहर हैं। हालांकि, ऋचा घोष की टीम में वापसी हुई है। वहीं विमेंस प्रीमियर लीग में प्रभावित करने वाली कनिका आहुजा को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है।

Sumit Antil ने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कटाया पेरिस पैरालिंपिक का टिकट

Asian games 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

मेंस टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन।

IND vs WI: कोहली का विराट रिकॉर्ड, सहवाग को पछाडक़र टॉप 5 में ली एंट्री

विमेंस टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवनी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहुजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनषा बारेड्डी।

स्टैंडबाय: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here