ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने जीत के साथ किया शानदार आगाज, यूएई को 8 विकेट से हराया

0
4451
Advertisement

कोलोंबो। ACC Emerging Teams Asia Cup में आज ग्रुप-बी के पहले मैच में India-A ने यूएई को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। कोलोंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिय ने इस लक्ष्य को 26.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान यश धूल ने 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अब 17 जूलाई को दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा।

Asian Athletics Championship: तीसरे दिन भारत ने जीते 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल, शैली ने जीता पहला सिल्वर

भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी

ACC Emerging Teams Asia Cup टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यूएई के बल्लेबाजों के सामने कमाल का प्रदर्शन किया। शुरुआत से विकेट चटकाती चल रही टीम इंडिया ने यूएई की आधी टीम को सिर्फ 66 रन पर ढेर कर दिया था। लेकिन, इसके बाद यूएई के कप्तान अश्वनाथ चिदंबरम ने मोहम्मद फराजुद्दीन के साथ मिलकर टीम के लिए महत्वर्पूण साझेदारी की। दोनों ने छठें विकेट के लिए 183 गेंदों में 80 रन जोड़कर टीम को भारी दबाव से निकाला। अश्वनाथ ने 107 गेंदों में सर्वाधिक 46 रन तथा फराजुद्दीन ने 88 गेंदों में 35 रन बनाए। भारत की ओर से हर्षित राणा ने 9 ओवर में 41 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, नितेश रेड्डी और मानव सुथार ने 2-2 विकेट लिए।

अब प्रत्येक गेंदबाज को लगेगा धीमी ओवर-रेट पर झटका; ICC ने बदले नियम, प्रतिबंधों में बदलाव की घोषणा की

यश धूल की कप्तानी पारी

ACC Emerging Teams Asia Cup 180 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने दोनों ओपनर साई सुदर्शन(8) और अभिषेक शर्मा(19) को सिर्फ 43 रन पर खो दिया था। इसके बाद कप्तान यश धूल ने निकिन जोस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 128 गेंदों में 138 रन जोड़कर टीम को आसानी से जीत दिला दी। यश धूल ने गेंदों ने 84 गेंदों में 108 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं, निकिन ने यश का बखूबी साथ निभाते हुए 53 गेंदों में 41 रन बनाए। यूएई की ओर से मुहम्मद जवादुल्लाह और अली नासीर ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here