IND vs WI: टीम सलेक्शन में फिर दोहराई पुरानी गलतियां, 3 बड़ी चूक कर गए सलेक्टर्स

0
213
Advertisement

मुंबई। IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में दोनों ही फॉर्मेट में मजबूत टीम चुनी गई है। बड़ी खबर ये है कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में मौका मिला है। ये बल्लेबाज वनडे टीम में भी चुना गया है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के साथ रिजर्व ओपनर के तौर पर रहने वाले यशस्वी जायसवाल अब टेस्ट स्क्वाड में शामिल हो गए हैं। वैसे तो रोहित एंड कंपनी मजबूत नजर आ रही है लेकिन इस टीम में तीन बड़ी खामियां हैं। टीम मैनेजमेंट, सेलेक्टर्स से ऐसी गलतियां हुई हैं जो आगे जाकर टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

World Cup Qualifier: श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत, स्कॉटलैंड ने UAE को किया एलिमनेट

अजिंक्य रहाणे को कप्तान चुनना चौंकाने वाला फैसला

अजिंक्य रहाणे को IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। सेलेक्टर्स का ये फैसला सच में चौंकाने वाला है क्योंकि रहाणे 35 साल के हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं। उनकी उम्र और फिटनेस देखकर मुश्किल ही लग रहा है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पूरे सीजन में टीम की कमान संभाल पाएंगे। ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स को एक ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहिए था जिसे वो भविष्य में टेस्ट कप्तान बना पाती। ये नाम शुभमन गिल हो सकता था लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट दो स्टेप पीछे गए और उन्होंने रहाणे को ही उपकप्तान बना दिया। दिलचस्प बात ये है कि रहाणे ने खुद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ही टीम में वापसी की थी और अब एक मैच के बाद ये खिलाड़ी उपकप्तान बन गया है।

Taipei Open 2023: एच एस प्रणॉय क्वाटरफाइनल में हारे, टूर्नामेंट से सभी भारतीय खिलाड़ी बाहर

उनादकट के साथ अर्शदीप को दे सकते थे मौका

टीम इंडिया के सेलेक्शन में एक खामी तेज गेंदबाजी को लेकर भी नजर आ रही है। भारतीय टीम में बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर जयदेव उनादकट को चुना गया है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें IND vs WI वनडे टीम में भी जगह दे दी गई है। यहां पर अर्शदीप सिंह को निखारा जा सकता था। जो अभी सिर्फ 24 साल के हैं और उनके पास पेस और स्विंग दोनों है। वैसे अगर उनादकट के साथ अर्शदीप को भी टीम में रखा जाता तो ज्यादा बेहतर होता क्योंकि वनडे टीम में बाएं हाथ के पेसर्स नहीं हैं और वर्ल्ड कप में इनकी जरूरत पड़ सकती है। वेस्टइंडीज दौरे पर उनादकट और अर्शदीप दोनों को ट्राई किया जा सकता था।

IND vs WI: Team India की ओर से डेब्यू करेंगे ऋतुराज और यशस्वी, टेस्ट में पुजारा बाहर, ODI में संजु की वापसी

रिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को नजरअंदाज किया

IND vs WI सीरीज के लिए टीम इंडिया ने आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के तौर पर तीन स्पिनर चुने हैं। ये तीनों ही फिंगर स्पिनर्स हैं। लेकिन टेस्ट टीम में एक रिस्ट स्पिनर भी जरूरी होता है। वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के फाइनल से पहले हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुलदीप यादव टीम में थे लेकिन अब वो टीम से बाहर हैं।

BCCI ने सेलेक्टर सहित दो पदों पर निकाली वेकैंसी, होनी चाहिए ये खूबियां

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएस भरत, इशान किशन, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, नवदीप सैनी।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here