IPL 2023: गुजरात की हार के बाद प्लेऑफ की रोचक जंग, 5 टीमों के समान अंक; मुंबई भी रेस में

0
501
IPL 2023 playoff and point’s table scenario, gt still on top but 5 teams are with same points on table
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर टॉप चार यानी कि प्लेऑफ की जंग काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है। हालांकि गुजरात की टीम इस मैच में मिली हार के बाद भी पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं दिल्ली की टीम अंतिम नंबर पर है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि फिर कैसे प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे 10 टीमों में 6 टीमें अभी भी पॉइंट्स टेबल पर एक सी स्थिति में हैं।

IPL 2023 में विराट कोहली को तगड़ा नुकसान, 3 मैचों में लगी डेढ़ करोड़ की चपत

अंक समान लेकिन सिर्फ नेट रन रेट का फर्क

गुजरात की टीम IPL 2023 की अंक तालिका में 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक लिए पहले स्थान पर है। लेकिन दूसरे नंबर से लेकर छठे नंबर तक की टीमों के पास 10 अंक हैं। इन टीमों में राजस्थान रॉयल्स दूसरे, लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे, चेन्नई सुपर किंग्स चौथे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पांचवें और पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है।

IPL 2023: आज डबल हेडर का दिन, केएल राहुल बिना CSK का सामना करेगी लखनऊ

आज मुंबई भी पूरे कर लेगी अपने 9 मैच

फिलहाल ये सभी टीमें नेट रन रेट के आधार एक दूसरे से आगे-पीछे हैं। इन सभी टीमों ने IPL 2023 में अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। वहीं सातवें नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही है। उनके पॉइंट्स टेबल पर 8 अंक हैं। जबकि उन्होंने अभी तक 8 ही मैच खेले हैं। ऐसे में इन सातों टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है।

IPL 2023: हार्दिक की कप्तानी पारी पर फिरा पानी, रोमांचक मुकाबले में Delhi Capitals ने गुजरात को 5 रन से हराया

बीती रात हुए मुकाबले ने बदल दी तस्वीर

IPL 2023 में बीती रात गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम ने 23 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इस दौरान मोहम्मद शमी ने चार विकेट ले डाले। जैसे-तैसे उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए यह कोई बहुत बड़ा स्कोर नहीं था। लेकिन दिल्ली की शानदार गेंदबाजी के सामने वह इस स्कोर भी चेज नहीं कर सके और उनकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here