PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में मिली 500वीं जीत

0
266
PAK vs NZ 1st odi Pakistan beat newzealand by 5 wickets, fakhar zaman smashes century completes 500th odi win

लाहौर। PAK vs NZ: फखर जमां की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 103 दिन के बाद वनडे क्रिकेट में जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहला वनडे मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट के अंतर से जीता। पाकिस्तान ने 103 दिन बाद कोई वनडे मैच खेला था और उसमें जीत हासिल करने में भी सफल रही। पिछला वनडे पाकिस्तान ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। पाकिस्तान की ये 500 वनडे जीत है।

5 मैचों की सीरीज में मिली 1-0 की बढ़त

रावलपिंडी में जीत के साथ ही बाबर आजम की टीम ने PAK vs NZ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने डैरेल मिचेल के शतक और विल यंग के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट पर 288 रन बनाए। मिचेल ने 115 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 113 रन ठोके। वहीं यंग ने 78 गेंदों में 86 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।

पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने दी दमदार शुरुआत

यंग और मिचेल के अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से और कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ को 2-2 सफलता मिली। जबकि शादाब खान ने एक विकेट लिया। 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद दमदार रही। PAK vs NZ इस मैच में फखर और इमाम उल हक के बीच 124 रन की साझेदारी हुई। इमाम ने 60 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज इमाम के पवेलियन लौटने के बाद बाबर आजम ने 49 रन बनाकर फखर का साथ दिया। बाबर के रूप में पाकिस्तान को 214 रन पर दूसरा झटका लगा। हालांकि शान मसूद का बल्ला फ्लॉप रहा। वो महज 1 रन ही बना पाए। टीम को जीत की दहलीज तक लाकर फखर भी 117 रन बनाकर 42.2 ओवर में पवेलियन लौट गए।

रिजवान की शानदार पारी की बदौलत मिली 500वीं जीत

255 रन पर पाकिस्तान के 4 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान ने जिम्मेदारी संभाली। हालांकि इस बीच आगा सलमान भी आउट हो गए, मगर रिजवान एक छोर पर डटे रहे और PAK vs NZ मैच में टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। रिजवान ने 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। वन डे क्रिकेट में ये पाकिस्तान की 500वीं जीत है। पाकिस्तान ऐसा करने वाला तीसरा देश है। पाकिस्तान इस मुकाम तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज टीम है। उसने 949 वनडे में अपनी 500वीं जीत दर्ज की है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 811 मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here