IPL 2023: हार के बाद चेन्नई को डबल नुकसान, राजस्थान फिर शीर्ष पर; CSK दो पायदान गिरा

0
344
IPL 2023 points table scenario, after beating csk rajasthan royals on top again
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 के प्लेऑफ की रेस अब रोचक होती जा रही है। पॉइंट्स टेबल के शीर्ष से लेकर बीच के हिस्से तक कई टीमों के बीच बराबरी की टक्कर चल रही है। कोई भी टीम इस सीजन में अभी तक लगातार चार मैच नहीं जीत सकी है। एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऐसा करने का मौका था लेकिन इस सीजन में दूसरी बार उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही उससे नंबर एक का ताज भी छिन गया।

सीएसके पर राजस्थान का डबल अटैक

पिछले लगातार दो मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान गंवाने वाली राजस्थान रॉयल्स ने आखिर वापसी की। IPL 2023 में 8 मैचों में अपनी पांचवी जीत के साथ राजस्थान ने 10 पॉइंट्स तक अपनी पहुंच बना ली जहां पहले से ही चेन्नई और गुजरात टाइटंस जमे हुए थे। राजस्थान का नेट रन रेट पहले ही इन दोनों टीमों से अच्छा था। इसके दम पर बराबर पॉइंट्स के बावजूद राजस्थान ने चेन्नई से पहला स्थान छीन लिया है। यानी राजस्थान ने चेन्नई पर डबल अटैक कर दिया। वहीं लगातार तीन जीत के बाद हार का सामना करने वाली चेन्नई को इसका नुकसान उठाना पड़ा है। न सिर्फ उससे पहला स्थान छिना है, बल्कि नेट रन रेट में कमी आने के कारण वह गुजरात से भी नीचे तीसरे स्थान पर आ गई है।

IPL 2023: रजवाड़ों ने रोका चेन्नई का विजय रथ, Rajasthan Royals ने 32 रन से दी मात

जयपुर में चेन्नई को मिली करारी मात

2019 के बाद पहली बार जयपुर में खेलने पहुंची एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को होम टीम के हाथों शिकस्त मिली। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन पारी के दम पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद IPL 2023 के इस मैच में एडम जैम्पा समेत राजस्थान के स्पिनरों ने चेन्नई को 170 रन पर रोककर 32 रनों से जीत दर्ज की।

IPL के इस सीजन में लगे थे सबसे ज्यादा छक्के और चौके, मौजूदा सीजन में ये रेकॉर्ड्स टूटना मुश्किल

अब कौन बनेगा 10 नंबरी?

अब सबकी नजरें आज होने वाले मुकाबले पर रहेंगी, जिसमें पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होगी। ये मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा और जीतने वाली टीम 10 पॉइंट्स वाले ग्रुप में एंट्री ले सकेगी। अगर लखनऊ जीत दर्ज करती है तो वह IPL 2023 अंकतालिका में चौथे से दूसरे स्थान तक पहुंच सकती है। अगर बड़ी जीत मिलती है तो पहला स्थान भी उसे मिल सकता है। वहीं पंजाब फिलहाल छठे स्थान पर है और यहां जीत के बाद कम से कम चौथे स्थान तक पहुंच सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here