IPL 2023 में आज महामुकाबला, आमने-सामने होंगे CSK और RCB

0
586
IPL 2023 Live: Chennai Super Kings gave Bangalore a target of 227 runs, stormy half-centuries of Conway and Shivam latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2023 का आज सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। अब तक खेले 23 मुकाबलों में जो आपने देखा वो बस रोमांच का ट्रेलर था। असली मजा तो आज आएगा, जब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर धोनी और विराट आमने-सामने होंगे। एक हिंदुस्तान का दिल है तो दूसरा धडक़न। मैदान पर असर दोनों का भरपूर दिखेगा। आईपीएल 2023 के अब तक के सफर में दोनों ही टीमों का हाल एक जैसा है। चेन्नई सुपर किंग्स भी उसी नाव पर सवार है जिस पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। दोनों ने ही अब तक इस सीजन में 5-5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 3 हारे हैं।

IPL 2023: सैमसन और हेटमायर के दम पर जीते Rajasthan Royals, गुजरात को 3 विकेट से हराया

पिछला मैच जीत आरसीबी के हौंसले होंगे बुलंद

वैसे आज की टक्कर में चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कॉन्फिडेंस थोड़ा हाई होगा। इसकी वजह है पिछले मैच में किया दोनों टीमों का प्रदर्शन। चेन्नई की टीम ने IPL 2023 का पिछला मैच अपने घर में खेला था पर राजस्थान से जीत नहीं पाए थे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स ने अपनी पिच पर दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराया है। अब जीत के उस सिलसिले को वो सीएसके के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे क्योंकि मुकाबला उन्हीं के घर में है।

IPL 2023: वेंकटेश के शतक पर भारी पड़ी ईशान की पारी, Mumbai Indians ने कोलकता 5 विकेट से हराया

पिछले 10 मैचों में सीएसके का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में हुई भिड़ंत में वैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। ज्यादा पीछे ना जाकर सिर्फ पिछले 10 मुकाबलों की भी बात करें तो पीली जर्सी वाली टीम 7-3 से आगे हैं। जहां तक चिन्नास्वामी मैदान की पिच की बात है तो यहां रन बनते हैं। मतलब IPL 2023 के आज के मैच में पिच बल्लेबाजों के माकूल होगी और इस पर पहले बैटिंग करना फायदेमंद हो सकता है। टीमों की ताकत की बात करें तो चेन्नई के साथ हालांकि चोट की समस्या बनी है। उसके कई महत्वपूर्ण प्लेयर चोट के चलते अगले कुछ मैचों से बाहर हैं। कप्तान एमएस धोनी भी इसी कड़ी का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक उनके नहीं खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here