IPL 2023: आज डबल हेडर में पहला मुकाबला Gujrat Titans और Kolkata Knight Riders के बीच

0
543
IPL 2023 Today the first match in double header between Gujrat Titans and Kolkata Knight Riders latest sports news in hindi
Pic Credit: @KKRiders

अहमदाबाद। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मैच में Gujrat Titans और Kolkata Knight Riders की टीम आमने-सामने होंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस मुकबले में गुजरात के पास लगातार तीसरी जीत हासिल करने का मौका होगा। वहीं, मेहमान टीम कोलकता इस सीजन में अपना दूसरा मैच जीतने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच अब-तक सिर्फ 1 ही मैच खेला गया है और उसमें भी गुजरात ने जीत हासिल की है।

IPL 2023: Chennai Super Kings की लगातार दूसरी जीत, मुंबई को 7 विकेट से हराया

कोलकता के पास स्पिनरों की टोली

अपने पिछले मैच में बैंगलौर को बुरी तरह से हराने वाली Kolkata Knight Riders के पास एक से बढ़कर एक स्पिनर मौजूद है। टीम में सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मौजूद है। इन तीनों ही गेंदबाजों ने बैंगलौर के पूरे बल्लेबाजी क्रम को धवस्त कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। उम्मीद है कि इस मुकाबले में भी यह तीनों गेंदबाज अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

IPL 2023: दिल्ली की सीजन में लगातार तीसरी हार, Rajasthan Royals ने 57 रन से हराया

गुजरात के पास मजबूत बैटिंग लाइन

IPL में खेले गए अपने 90 प्रतिशत मैच जीतने वाली Gujrat Titans के पास मजबूत बैटिंग लाइन है। टीम ने अपने बल्लेबाजों की मदद से अब-तक 11 मैचों में से 10 मैचों में सफल रन चेज किया है। बल्लेबाजी में टीम के टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी से लेकर अंतिम खिलाड़ी तक बड़े शॉर्ट लगाने का दमखम रखते है। गुजरात के पास जहां टॉप आर्डर में शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा इनफॉर्म बल्लेबाज है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर,राशिद खान और राहुल तेवतिया जैसे बड़े फिनिशर मौजूद है।

IPL 2023: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का करियर खतरे में, आईपीएल में भी फ्लॉप

Gujrat Titans की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहाविकेटकीपर, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्याकप्तान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल

Kolkata Knight Riders की संभावित प्लेइंग-11: वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज़(विकेटकीपर), मनदीप सिंह, एन जगदीसन, नीतीश राणा(कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here