IPL 2023 Live: चेन्नई की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज पस्त, 8 विकेट पर 157 रन बनाए

0
155
IPL 2023 Live: Mumbai batsmen battered in front of Chennai's deadly bowling, scored 157 runs for 8 wickets latest sports news in hindi
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में आज पहले एल क्लासिको में Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों ने चेन्नई के गेंदबाजों के सामने बहुत साधारण सा प्रदर्शन किया। टीम की ओर से ईशान किशन ने सर्वाधिक 32 रन तथा टिम डेविड ने 31 रन का योगदान दिया। Chennai Super Kings की ओर से रविन्द्र जाडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मिचल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए।

Mumbai Indians की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

Chennai Super Kings की प्लेइंग-11: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान-विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे

IPL 2023: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का करियर खतरे में, आईपीएल में भी फ्लॉप

युवा बल्लेबाजों की होगी टक्कर

वैसे तो ये मैच दो दिग्गज कप्तानों, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के मुक़ाबले के रूप में देखा जाता है लेकिन IPL 2023 में नजरें दोनों टीमों के युवा बल्लेबाजों पर रहेंगी। एक तरफ हैं Chennai Super Kings के ऋतुराज गायकवाड़, जो दोनों मैच में जबरदस्त अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरी तरफ़ हैं Mumbai Indians के तिलक वर्मा जिन्होंने पिछले सीजन में डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया है। साथ ही पहले मैच में मुंबई की हार के बावजूद अपना असर छोडऩे में सफल रहे थे। ऐसे में हार या जीत में इन दो युवा बल्लेबाजों की भूमिका सबसे अहम होने वाली है।

IPL 2023: लखनऊ की जीत से 4 टीमों को नुकसान, शीर्ष पर पहुंची LSG

दोनों टीमों ने 9 बार जीता है खिताब

Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा हैं। वहीं, IPL 2023 में Chennai Super Kings की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। मुंबई ने पांच बार और सीएसके ने चार बार IPL ट्रॉफी जीती है। दोनों ही टीमों का अपना फैन बेस है, लेकिन पिछले सीजन दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। मुंबई सिर्फ चार मैच जीतकर ही आखिरी स्थान पर रही थी। वहीं, सीएसके नौंवे स्थान पर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here