IPL-2020 में गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा सबसे आगे, 7 मैचों में 17 विकेट झटके
नई दिल्ली। IPL-2020 में लीग स्टेज के 56 में से 28 मुकाबले हो चुके हैं। अब तक के सफर में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। किंग्स इलेवन पंजाब इतने ही मैच में एक जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है। जबकि टीम के कप्तान लोकेश राहुल सीजन में सबसे ज्यादा 387 रन के साथ ऑरेंज कैप की दावेदारी में सबसे आगे हैं।
IPL-2020: टाॅप स्कोरर
नाम टीम रन
- के एल राहुल आरसीबी 387
- मयंक अग्रवाल आरसीबी 337
- फाफ डूप्लेसिस सीएसके 307
- डेविड वाॅर्नर एसआरएच 275
- जाॅनी बेयरस्टो एसआरएच 257
- विराट कोहली आरसीबी 256
- शुभमन गिल केकेआर 254
- श्रेयस अययर दिल्ली 245
- देवदत्त पडीक्कल आरसीबी 243
- सूर्यकुमार यादव मुंबई 233
कोहली का तुरुप का इक्का बने Washington Sundar
टाॅप बाॅलर्स
नाम टीम विकेट
- केगिसो रबाडा दिल्ली 17
- जसप्रीत बुमराह मुंबई 11
- ट्रेंट बोल्ट मुंबई 11
- राशिद खान एसआरएच 10
- युजवेंद्र चहल आरसीबी 10
- मोहम्मद शमी पंजाब 10
- जोफ्रा आर्चर राजस्थान 09
- जेम्स पैटिंसन मुंबई 09
- एनरिच नोर्त्जे दिल्ली 08
- रवि बिश्नोई पंजाब 08
इस दौरान राहुल ने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस शानदार फॉर्म के बावजूद वे अपनी पंजाब टीम को सिर्फ एक ही जीत दिला सके। राहुल के अलावा भी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिवम मावी, राहुल तेवतिया और मयंक अग्रवाल जैसे भारतीय खिलाड़ी विदेशी प्लेयर्स पर भारी पड़ रहे हैं।
3 सबसे प्रॉमिसिंग प्लेयर
IPL-2020 में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया है। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल, किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बिश्नोई और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। पडिक्कल ने 7 मैचों में 3 फिफ्टी समेत 243 रन बनाए हैं। बिश्नोई ने 7 मैचों में 7.85 की इकोनॉमी के साथ 8 विकेट लिए हैं। वहीं, नटराजन ने 7 मैचों में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।