Mumbai Indians के लिए डी काॅक और सूर्यकुमार की जिम्मेदारी भरी पारी
दिल्ली के लिए काम नहीं आए शिखर धवन के 69 रन
नई दिल्ली। क्विंटन डी काॅक और सूर्य कुमार यादव के अर्द्धशतकों की मदद से Mumbai Indians ने IPL-13 के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians ने 19.4 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य हांसिल कर लिया। मुंबई की तरफ से डी काॅक और सूर्यकुमार यादव दोनों ने ही 53-53 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए पोलार्ड 11 और क्रुणाल पांड्या 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में टाॅप पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स अब दूसरे स्थान पर है।
High up in the SKY and that has cleared the fence, a maximum to bring up the FIFTY for @surya_14kumar.
Live – https://t.co/0fS0687cpP #Dream11IPL pic.twitter.com/UQ9YCn3Gsf
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
Mumbai Indians को क्विंटन डी काॅक ने तेज शुरूआत दी। डी काॅक ने पहले ओवर से ही हाथ खोलने शुरू कर दिए थे। दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा एक-एक रन लेकर डी काॅक को स्टराइक देते रहे। Mumbai Indians को पहला झटका 31 रनों के स्कोर पर लगा, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 5 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने डी काॅक का अच्छा साथ दिया।
A free-flowing half-century from Quinton – his second of the campaign! 👏🏻
Live Updates: https://t.co/n2OI5q28a3
Ball-to-ball: https://t.co/JD8T9Nx8jn#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvDC @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/F5MP4wGmbG— Mumbai Indians (@mipaltan) October 11, 2020
77 रन के स्कोर पर डीकाॅक 53 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पृथ्वी शाह को कैच थमा बैठे। डी काॅक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने इशान किशन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। यादव और किशन के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। 130 रनों के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी 53 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर कप्तान श्रेयस को कैच थमा बैठे।
सम्मान राशि के लिए भटक रहे देश के 312 पदक विजेता
तेवतिया और पराग ने लगाई Rajasthan की नैया पार, SRH को 5 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 162 रन
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के लिए Mumbai Indians के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। अबु धाबी में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। और निर्धारित 20 ओवर्स में विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर बनाया। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने IPL में अपने 100 छक्के पूरे करने के साथ 38वीं फिफ्टी भी लगाई। अपना 100वां छक्का उन्होंने क्रुणाल पंड्या की बॉल पर लगाया। धवन 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
Time for our bowlers to step up and defend this 💪
Follow ball-by-ball updates: https://t.co/6r4E63ccSf#MIvDC #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/pQbZs4FgyY
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 11, 2020
दिल्ली की भी शुरूआत खराब
दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही। आईपीएल मे अच्छी फार्म में ख्ल रहे पृथ्वी शाह सिर्फ 4 रन बनाकर बोल्ट को अपना विकेट दे बैठे। उनकी जगह आए अजिंक्या रहाणे भी सिर्फ 15 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए। कप्तान श्रेयस अय्यर (42) को क्रुणाल पंड्या ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की। उनके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टाॅयनिस 13 रन बनाकर रन आउट हो गए।