हैदराबाद। Hyderabad ePrix: डीएस पेंसके टीम के ड्राइवर जीन एरिक वर्गेन ने शनिवार को यहां हैदराबाद ई-प्रिक्स रेस (Hyderabad ePrix) जीत ली। इस रेस के साथ ही भारत में मोटर स्पोर्ट खेल की वापसी हुई। भारत में पिछली बार फॉर्मूला-1 रेस 2013 में हुई थी। इसके बाद देश में फॉर्मूला-1 या फॉर्मूला-ई से जुड़ी कोई भी रेस नहीं हुई थी।
A sight to behold for a motorsport enthusiast like me. 🏁🏎️💨
Had a wonderful time cheering for @MahindraRacing at the #HyderabadEPrix. Glad to see motorsport racing returning to India 🇮🇳 after a decade. pic.twitter.com/PxTurbK4lp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 11, 2023
इलेक्ट्रिक कार से होने वाली इस रेस को देखने के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल आए थे। इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्गेन को विजेता ट्रॉफी दी। वहीं, ड्राइवर ओलिवर रोलैंड ने घरेलू टीम महिंद्रा रेसिंग को एक अंक दिलाया। वह दसवें स्थान पर रहे।
Women T20 World Cup: भारत की पाकिस्तान से भिड़ंत आज, ये स्टार प्लेयर नहीं होगी प्लेइंग इलेवन में
ई-हैदराबाद स्ट्रीट सर्किट
फॉर्मूला-ई रेस (Hyderabad ePrix) के लिए हैदराबाद में हुसैन सागर झील के किनारे स्ट्रीट सर्किट ट्रैक बनाया गया है। इस ट्रेक की लंबाई 2.835 किलोमीटर है और इसमें 18-टर्न (मोड़) हैं। भारत में पहली बार हो रही फॉर्मूला-ई रेस का यह ट्रैक 33 लैप का था। एंविसन रेसिंग के निक कैसिडी ने वर्गेन को रेस के दौरान कड़ी चुनौती दी। लेकिन वर्गेन अपने अनुभव का फायदा उठाकर रेस जीतने में सफल हुए। पोर्से के एंटोनी फेलिक्स डा कोस्टा तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे। रेस के दौरान सेबेस्टियन बइमी पर 12 सेकंड का जुमाना लगा और इसका फायदा कोस्टा को मिला।
What a brilliant race!
Was quite thrilled to watch @MahindraRacing at Formula E today along with the master blaster @sachin_rt !
What a proud moment to our country, our state and our Hyderabad city @KTRBRS@GreenkoIndia #HyderabadEPrix #CheerForTeamMahindra pic.twitter.com/wypkJ8WE8x
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) February 11, 2023
भारत की ओर से महिंद्रा के ऑलिवर 6वीं पोजीशन पर
Hyderabad ePrix में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और उसके ड्राइवर ऑलिवर रॉलेंड ने 6वें नंबर पर रहते हुए पोल पोजीशन हासिल करने में सफल रहे। इस रेस को 9 रेसरों ने सफलता पूर्वक समाप्त किया। जबकि 6 रेसर ऐसे रहे जो रेस को समय पर खत्म नहीं कर पाए।
8 टीमों के 22 ड्राइवरों ने लिया हिस्सा
हैदराबाद ई-प्रिक्स में अलग-अलग देशों की 8 टीमों के 22 ड्राइवरों ने हिस्सा लिया। इसमें जगुआर, मैकलेरन, पोर्श, मासेराती, निसान, कुपरा, डीएस पेंस्के और भारत से महिंद्रा ने अपनी रेसिंग कार उतारी थी।