नई दिल्ली। India Open के खिताबी मुकाबलों में इस बार बड़े उलटफेर देखने को मिले। पुरूष और महिला दोनों ही वर्गों के एकल मुकाबलों में खिताबी दावेदारों का हार का सामना करना पड़ा और नए चैंपियन सामने आए। थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण और कोरिया की अन सियंग इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः पुरूष और महिला एकल चैंपियन बने। कुनलावुत ने पुरूष एकल फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन और ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन को शिकस्त दी। जबकि युवा खिलाड़ी अन सियंग ने महिला एकल फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची को हराकर खिताब अपने नाम किया।
Massive congrats to Kunlavut Vitidsarn, our champion of #YonexSunriseIndiaOpen2023. You are truly a Thais’ pride 🇹🇭🎉🥳 Thank you @BAI_Media for great hospitality! Hope to be able to meet H.E. @himantabiswa next time! – Amb Pattarat pic.twitter.com/Cup0lKLVQq
— Thailand in India (@ThailandinIndia) January 22, 2023
कुनलावुत ने एक्सेलसेन को हराकर फैलाई सनसनी
कुनलावुत ने डेनमार्क के ओलिंपिक चैंपियन को 64 मिनट में 22-20, 10-21, 21-12 से शिकस्त देकर अपना पहला सुपर 750 टूर्नामेंट खिताब हासिल किया। कुनलावुत की यह एक्सेलसेन पर पहली जीत है। इससे पहले हुए 6 मुकाबलों में कुनलावुत एक गेम भी अपने नाम नहीं कर पाए थे। वहीं 20 साल की अन सियंग ने यामागुची के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए दुनिया की नंबर एक जापानी खिलाड़ी को 72 मिनट तक चले India Open महिला एकल फाइनल में 15-21 21-16 21-12 से मात दी। इस तरह वह इंडिया ओपन जीतने वाली पहली कोरियाई खिलाड़ी भी बन गयीं। पिछले हफ्ते भी मलेशिया ओपन में इसी तरह के तीन गेम का फाइनल हुआ था लेकिन वह इस मुकाबले में यामागुची से हार गयी थीं।
Excellent display of Badminton by #KunlavutVitidsaran 🇹🇭 over mighty @ViktorAxelsen 🇩🇰 for the 1st time after failing in 6 attempts in past.
22-20,10-21,21-12.#IndiaOpen2023 #BiggerthanEver #Badmintonlovers pic.twitter.com/zmBzORIwLF— Trupti Murgunde (@TMurgunde) January 22, 2023
अन सियंग के नाम 11 वर्ल्ड टूर खिताब
अन सियंग को 2017 में राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था, तब वह 15 साल की थीं। वह विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता मिश्रित टीम का हिस्सा बनीं और 2018 में उबेर कप में कोरिया को कांस्य पदक दिलाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभायी थी। उनके नाम 11 विश्व टूर खिताब हैं और एक विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक है जिससे वह कोरिया की ओलंपिक में बड़ी उम्मीद बनती जा रही हैं।
India Open: वर्ल्ड नंबर 1 एक्सेलसन और अकाने यामागुची फाइनल में पहुंचे
चीन की खिलाड़ी पड़े बीमार
वहीं India Open पुरूष युगल का खिताब लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी के नाम रहा। इस जोड़ी का यह दूसरा विश्व टूर खिताब रहा, उन्होंने पिछले साल जापान ओपन में यही ट्राफी हासिल की थी। दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी ने पुरूष युगल एकल फाइनल आरोन चिया और सोह वूई यिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 14-21 21-19 21-18 से पराजित किया। वहीं दो युगल मैच नहीं हो सके क्योंकि बीमार होने के कारण चीन के दो खिलाड़ियों को हटना पड़ा। वांग यि लियू (हुआंग डोंग पिंग के साथ मिश्रित युगल खेलने वाली) और चेन किंग चेन (महिला युगल फाइनल में जिया यि फिन के साथ खेलने वाली) को डायरिया के कारण अपने मैचों से हटना पड़ा।