ICC Awards: सूर्या, अर्शदीप दिखाएंगे जलवा! आज से होगा मेगा ऐलान

0
340
ICC Awards will announce from today, Suryakumar Yadav, Arshdeep singh are in race

दुबई। ICC Awards: क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) हर साल खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स देती है। इन अवॉर्ड्स का सभी खिलाडिय़ों को और उनके फैंस को इंतजार रहता है। इन सभी लोगों का ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि आईसीसी आज से इन अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा करेगी। आईसीसी 23 से 26 जनवरी तक अलग-अलग कैटेगरी में विजेताओं के नाम का ऐलान करेगी। आईसीसी पिछले साल के प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स देगी। ये पुरस्कार पुरुष और महिला वर्ग दोनों में दिए जाएंगे।

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड की खुमारी उतारी, दूसरे वनडे में 8 विकेट से रौंदा

13  श्रेणियों में दिए जाएंगे अवार्ड, मेंस क्रिकेटर ऑफ ईयर पर निगाहें

आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। आईसीसी ने बताया कि वह 13 कैटेगरी में अवॉर्ड्स देगी जिसमें सर गारफील्ड सोबर्स आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, रचेल फ्लिंट ट्रॉफी विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड्स शामिल हैं। ICC Awards के लिए एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के बीच किए गए प्रदर्शन को देखेगी।

इस तरह होगा ऐलान, आज से शुरूआत

आईसीसी सबसे पहले 23 जनवरी को आईसीसी मेंस और विमंस टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान करेगी। अगले दिन इन दोनों कैटेगरी में साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का ऐलान होगा। इसी दिन आईसीसी साल की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट टीम का ऐलान भी करेगी। 25 जनवरी को आईसीसी खिलाड़ियों को उनके निजी प्रदर्शन के लिए ICC Awards देगी। आईसीसी इस दिन एसोसिएट-20 और इमरजिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर की कैटेगरी में अवॉर्ड्स देगी।

ICC के साथ खेल कर गए हैकर, ठग लिए 21 करोड़ रुपए

26 जनवरी अवार्ड के ऐलान का आखिरी दिन

26 जनवरी को ICC Awards के ऐलान का आखिरी दिन होगा। इस दिन आईसीसी साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर, वनडे में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और महिला क्रिकेटर के नाम का ऐलान भी करेगी। इसके अलावा साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर के नाम का ऐलान भी इस दिन होगा। इसी दिन आईसीसी सर गारफील्ड सोबर्स आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, रचेल फ्लिंट ट्रॉफी विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड्स का ऐलान भी करेगी। आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड का ऐलान भी इसी दिन होगा।

इन भारतीयों पर रहेंगी नजरें

अब इन ICC Awards को जीतने की रेस में शामिल भारतीय खिलाडिय़ों की बात करें तो भारत के पांच खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने बीते साल टी20 में बेहतरीन खेल दिखाया था। वह साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर बनने की रेस में निश्चित तौर पर हैं। उन्होंने पिछले साल 30 पारियों में 1151 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 47.95 और स्ट्राइक रेट 188.37 का रहा था, उन्होंने दो शतक भी जमाए थे।

IND vs WAL: भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, क्वार्टर फाइनल के लिए होगी न्यूजीलैंड से भिड़ंत

अर्शदीप के नाम हो सकता है इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड

इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बाजी मार सकते हैं। उन्होंने अपने पहले टी20 विश्वकप में दमदार गेंदबाजी की थी। उनके अलावा भारत की दो महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह और यास्तिका भाटिया महिला वर्ग में ये खिताब अपने नाम कर सकती हैं। वहीं स्मृति मांधना विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में हैं। मांधना को पिछली साल आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना था। वह लगातार दूसरी बार इस ICC Awards की रेस में हैं। साल 2022 में मांधना ने टी20 में 594 और वनडे में 696 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here