राउरकेला। Hockey WC 2023 का भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया अहम मुकाबला 0-0 के स्कोर पर ड्रॉ रहा। भारत इस मैच में गोल भले ही नहीं कर पाया हो लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन डिफेंस और इंग्लैंड के पोस्ट पर जबर्दस्त हमलों का प्रदर्शन किया। हांलाकि भारत बदकिस्मत रहा कि गोल नहीं कर सका।
Despite playing hard, the game ends in a tie.
🏴 ENG 0:0 IND 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @FIH_Hockey @EnglandHockey pic.twitter.com/UZGj7xDvfC
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
मैच गोल रहित भले ही रहा हो लेकिन यह हॉकी के उन मुकाबलों में शामिल हो गया, जो बेहद रोमांचक रहे हों लेकिन गोल नहीं हो सका। भारत और इंग्लैंड दोनों को एक-एक अंक प्रदान किया गया। आखिरी मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इंग्लैंड की टीम गोल नहीं कर सकी और यह मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर खत्म हुआ।
Here are the highlights from the game’s tense first half.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @EnglandHockey pic.twitter.com/M0WjlauV4y
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
पहले क्वार्टर में इंग्लैंड भारी, स्कोर 0-0
भारत ने Hockey WC 2023 के अपने दूसरे मैच के पहले ही मिनट में आक्रमण किया और इंग्लैंड के सर्किल में अच्छा मूव बनाया। इसके बाद भी भारत ने इंग्लैंड की सर्किल पर लगातार दबाव बनाए रखा, हालांकि पेनल्टी कॉर्नर हांसिल नहीं कर पाए। मैच के 8वें मिनट में इंग्लैंड को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंस ने इसे विफल कर दिया। यहीं पर इंग्लैंड को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इसे भी विफर कर दिया गया। यहां भारत ने काउंटर अटैक किया लेकिन गोल नहीं किया जा सका। 9वें मिनट में इंग्लैंड को एक के बाद एक तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस की दीवार इंग्लैंड भेद नहीं पाया। 12वें मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार हो गया। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 0-0 पर रहा।
Hockey World Cup 2023: इंग्लैंड 5-0 से जीता, वेल्स को हराया
Hockey WC 2023: दूसरे क्वार्टर में भारत का पलटवार, स्कोर 0-0
दूसरे क्वार्टर में भी इंग्लैंड ने तेजतर्रार शुरूआत की और दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हांसिल कर लिया लेकिन इसे भी भारत ने विफल कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार दबाव बनाकर इंग्लैंड के सर्किल में एंट्री की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड डिफेंस ने उन्हें मौका नहीं दिया। छठे मिनट में इंग्लैंड को 7वां पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन फर्स्ट क्रशर अमित रोहिदास इसे भी विफल कर दिया गया। इसके बाद भारत ने जबर्दस्त पलटवार किया।
Hockey World Cup 2023: भारत की धमाकेदार शुरुआत, स्पेन को 2-0 से पीटा
मैच के 23वें और 25वें मिनट में भारत ने तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय टीम भी गोल नहीं कर सकी। हालांकि, भारत के आक्रमण ने इंग्लैंड की टीम को थोड़ी परेशानी में जरूर डाला। इस मैच में दूसरे क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इंग्लैंड ने सात और भारत ने चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए।
Both teams are even in the first half! Who will be the first to break the impasse?
🏴 ENG 0:0 IND 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @EnglandHockey pic.twitter.com/kFvR6OcKGr
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
Hockey WC 2023: तीसरा क्वार्टर भारत के नाम, ताबड़तोड़ हमले लेकिन स्कोर 0-0
तीसरे क्वार्टर का खेल पूरी तरह भारत के नाम रहा। भारत ने इस क्वार्टर में इंग्लैंड के पोस्ट पर ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन किस्मत इंग्लैंड पर मेहरबान रही और गोल नहीं हो सका। भारत ने एक बार गोल करने में सफलता भी हांसिल की लेकिन उससे पहले फाउल की सीटी बज चुकी थी। ऐसे में इस क्वार्टर के अंत तक भी स्कोर 0-0 ही रहा। भारत ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर के लिए रिव्यू लिया, लेकिन भारत की यह कोशिश सफल नहीं हुई और टीम इंडिया को रिव्यू गंवाना पड़ा। इसके बाद भी भारत ने गोल करने के दो बेहतरीन मौके बनाए, लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर ने शानदार डिफेंस कर भारत को बढ़त नहीं लेने दी।