Hockey World Cup 2023: इंग्लैंड 5-0 से जीता, वेल्स को हराया

0
380
Hockey World Cup 2023 Group D Live updates England beat Wales
Image Credit: File Photo
Advertisement

राउरकेला। Hockey World Cup 2023 के ग्रुप डी के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से आसानी से हरा दिया। राउरकेला इंटरनेशनल स्टेडियम के पहले इंटरनेशनल मुकाबले की शुरुआत पार्क निकोलस के गोल के साथ हुई। निकोलस ने पहला मिनट पूरा होने से पहले गोल दागा। उनके अलावा ड्रैग फ्लिकर अंसेल लियाम (27वें और 37वें मिनट ) ने डबल गोल किए। दूसरे हॉफ में रोपर फिल (41वें मिनट) और बंडुरक निकोलस (57वें मिनट) की स्टिक से एक-एक गोल आया।

पूरे मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम हावी रही। बॉल पजेशन के मामले में भी 70 फीसदी से अधिक समय तक गेंद पर इंग्लैंड का ही कब्जा रहा। हर क्वार्टर में इंग्लैंड ने मैच को अपने मनचाहे तरीके से चलाया। इंग्लैंड के लिए अंसेल लियाम ने दो गोल दागे।

Hockey World Cup 2023: ओपनिंग मैच में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से शिकस्त दी

ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से धोया

Hockey World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंदकर वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरूआत की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन अंक और गोल अंतर के आधार पर ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। इससे पहले ग्रुप-ए के एक अन्य मुकाबले में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग टॉम ने मैच का पहला गोल आठवें मिनट में दागा। इसके बाद 26वें मिनट में ओगिलवी फ्लिन ने गोलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के हमलों में कोई कमीं नहीं आई। हेवार्ड जेरेमी ने 26वें और 28वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर लगातार दो गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 4-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरे हाफ में भी ऑस्ट्रेलिया के हमलावर तेवर बरकरार रहे। क्रेग टॉम ने दूसरे हाफ की शुरूआत होते ही 31वें मिनट में शानदार गोलकर टीम की बढ़त को 5-0 कर दिया। इसके बाद हेवर्ड ने 38वें मिनट, क्रेग टॉम ने 44वें मिनट और 53वें मिनट में विकहैम टॉम ने गोल दाग ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8-0 से बढ़त दिला दी। अंत में इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।

ओपनिंग मैच में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया

Hockey World Cup 2023 के ओपनिंग मैच में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की। मैच का एकमात्र गोल माईको कैसेला ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। मैच के सभी क्वार्टर में अर्जेंटीना का दबदबा देखने को मिला। टीम को करीब आधा दर्जन मौके भी मिले लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकी। आज टूर्नामेंट में 3 मैच और खेले जाने हैं। जबकि शाम 7 बजे भारतीय टीम, स्पेन के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी।

सभी टीमों के होंगे तीन-लीग मैच, फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को

सभी टीमों को 4-4 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। Hockey World Cup में भारतीय टीम इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में है। लीग स्टेज पर प्रत्येक टीम को 3-3 मुकाबले खेलने होंगे। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टरफाइनल में जाएंगी। फिर चार टीमें सेमीफाइनल के लिए यहां से क्वालीफाई करेंगी। 29 जनवरी को दो टॉप टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला और सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें ब्रॉन्ज मेडल मैच में भिड़ेंगी।

Hockey World Cup 2023: हॉकी का महाकुंभ आज से, भारत की भिड़ंत स्पेन से

Hockey World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल

13 जनवरी: अर्जेंटीना बनाम साउथ अफ्रीका दोपहर 1 बजे, ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस दोपहर 3 बजे इंग्लैंड बनाम वेल्स शाम 5 बजे, भारत बनाम स्पेन शाम 7 बजे

14 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम चिली दोपहर 1 बजे, नीदरलैंड बनाम मलेशिया दोपहर 3 बजे, बेल्जियम बनाम कोरिया शाम 5 बजे, जर्मनी बनाम जापान शाम 7 बजे।

15 जनवरी: स्पेन बनाम वेल्स शाम 5 बजे, इंग्लैंड बनाम भारत शाम 7 बजे

16 जनवरी: मलेशिया बनाम चिली दोपहर 1 बजे, न्यूजीलैंड बनाम नेदरलैंड्स दोपहर 3 बजे, फ्रांस बनाम साउथ अफ्रीका शाम 5 बजे, अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया शाम 7 बजे।

Hockey World Cup 2023: चैंपियन बने तो हर भारतीय खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए का ईनाम

17 जनवरी: कोरिया बनाम जापान शाम 5 बजे, जर्मनी बनाम बेल्जियम शाम 7 बजे।

19 जनवरी: मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड दोपहर 1 बजे, नीदरलैंड बनाम चिली भुवनेश्वर दोपहर 3 बजे, स्पेन बनाम इंग्लैंड शाम 5 बजे, भारत बनाम वेल्स शाम 7 बजे

20 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दोपहर 1 बजे, फ्रांस बनाम अर्जेंटीना दोपहर 3 बजे, बेल्जियम बनाम जापान शाम 5 बजे, कोरिया बनाम जर्मनी शाम 7 बजे।

24 जनवरी: पहला क्वार्टरफाइनल शाम 4.30 बजे, दूसरा क्वार्टरफाइनल शाम 7 बजे।

25 जनवरी: तीसरा क्वार्टरफाइनल शाम 4.30 बजे, चौथा क्वार्टरफाइनल शाम 7 बजे।

Hockey World Cup 2023: बस आठ दिन शेष, भारत ‘घर में’ खत्म करेगा 47 सालों का इंतजार

26 जनवरी: प्लेसमेंट मैच (9वें से 16वें स्थान के लिए)

27 जनवरी: पहला सेमीफाइनल शाम 4.30 बजे, दूसरा सेमीफाइनल शाम 7 बजे।

29 जनवरी: ब्रॉन्ज मेडल मैच शाम 4.30 बजे, स्वर्ण पदक मैच शाम 7 बजे।

Hockey World Cup 2023 कल से, 16 टीमें, 18 दिन और 44 मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

टीवी पर Hockey World Cup 2023 का सीधा प्रसारण कहां देखें?

भारत में पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फ़र्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चौनलों पर किया जाएगा। यूज़र्स को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चौनलों की सदस्यता लेनी होगी।

पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर निःशुल्क उपलब्ध होगी। यूज़र्स को मैच देखने के लिए ओटीटी सर्विस को सब्सक्राइब करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here