Kagiso Rabada ने झटके 24 रनों पर 4 विकेट, 197 के टारगेट के आगे पर सिमटी RCB
विराट कोहली के अलावा RCB के सभी बल्लेबाज रहे फेल
नई दिल्ली। Kagiso Rabada की घातक गेंदबाजी के आगे राॅयल चैलेंजर बैंगलोर के बल्लेबाजों का दम निकल गया। दिल्ली कैपिटल्स के 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में महज 137 रन ही बना सकी। दिल्ली ने 59 रनों से यह मैच जीता और साथ ही प्वाइंट टैली में भी टाॅप स्थान पर कब्जा जमा लिया।
A big big win for @DelhiCapitals as they beat #RCB by 59 runs.#Dream11IPL pic.twitter.com/Zv6Ep4ELQN
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
दिल्ली के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे बेंगलुरु के धुरंधर बल्लेबाज बेदम निकले। अकेले Kagiso Rabada ने RCB की पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया। रबाडा ने अपने 4 ओवर्स में महज 24 रन देकर 4 विकेट झटके। इन विकेटों में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है। जिन्होंने 43 रन बनाए। Kagiso Rabada के अलावा एनरिच नोर्त्जे और अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। नोर्त्जे ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं पटेल के खाते में 18 रन देकर 2 विकेट आए।
#DelhiCapitals have got off to yet another flying start as they pick up three key wickets of #RCB.
At the end of the powerplay, the scoreboard reads 43/3.#RCBvDC pic.twitter.com/EU4iaKXedH
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
कप्तान कोहली के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। वाशिंगटन सुंदर 17, शिवम दुबे 11, उडाना 1, और नवदीप सैनी सिर्फ 11 रनों का योगदान ही अपनी टीम के लिए दे सके।
बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के 3 विकेट पावरप्ले में ही गिर गए। ओपनर देवदत्त पडिक्कल और एरॉन फिंच कुछ खास नहीं कर सके। पडिक्कल को 4 रनों के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। इसके बाद एरॉन फिंच भी 13 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इसके बाद एबी डिविलियर्स 9 रन बनाकर एनरिच नोर्तजे की बॉल पर आउट हुए।
दिल्ली के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की। दोनों के 8 ओवरों में बेंगलुरु की टीम सिर्फ 44 रन ही बना पाई। अक्षर ने 4.50 की इकोनॉमी से सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट लिए। वहीं, अश्विन ने 6.50 की इकोनॉमी से 26 रन दिए और एक विकेट लिया।
Innings Break!@DelhiCapitals post a formidable total of 196/4 on the board.
Will #RCB chase this down? Stay tuned.#Dream11IPL pic.twitter.com/tlCppq0M6D
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
Virat Kohli का रिकाॅर्ड, टी20 में पूरे किए 9 हजार रन
भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा IPL-13 से बाहर
दिल्ली ने बनाए 4 विकेट पर 196 रन
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 4 विकेट पर 196 रन बनाए। दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए। यह आईपीएल में उनकी तीसरी फिफ्टी है। इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी 37 रन की पारी खेली।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की। शिमरॉन हेटमायर 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि इसुरु उडाना और मोइन अली को 1-1 विकेट मिला।