इस्लामाबाद। Asia Cup 2023:एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चेयरमैन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी जय शाह ने गुरुवार को 2023-24 के एसीसी इवेंट्स का कैलेंडर जारी किया। इस लिस्ट में एशिया कप 2023 भी शामिल है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को करनी है, लेकिन बीसीसीआई पहले ही कह चुका है कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी भी इस बात पर अड़ा हुआ है कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में ही खेला जाएगा। जय शाह ने जैसे ही एसीसी इवेंट्स का कैलेंडर शेयर किया, उसके बाद ही पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी का इस पर रिऐक्शन आया और यह वायरल हो गया है।
IND vs SL: श्रीलंका ने 20 नहीं 21.5 ओवर बल्लेबाजी की, हमारे गेंदबाजों ने बनाए दो अनचाहे रिकॉर्ड
एसीसी ने काउंसिल से बिना सलाह ही जारी किया केलेंडर: सेठी
नजम सेठी ने कहा कि एसीसी ने एकतरफा तरकी से यह कैलेंडर बनाया और शेयर किया है। नजम सेठी ने ट्वीट में लिखा, ‘शुक्रिया जय शाह एसीसी के एकतरफा 2023-24 के स्ट्रक्चर और कैलेंडर को पेश करने के लिए खासकर Asia Cup 2023 को, जिस इवेंट को पाकिस्तान को होस्ट करना है। आप पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का भी स्ट्रक्चर और कैलेंडर पेश कर सकते हैं। आप से जल्द जवाब की उम्मीद।’ एशिया कप 2023 को लेकर जय शाह ने करीब दो महीने पहले ही कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी।
IND vs SL: काम नहीं आई अक्षर-सूर्या की आतिशबाजी, श्रीलंका 16 रनों से जीता
कम से कम एक बार फोन तो कर लेते जय शाह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुखिया नजम सेठी ने जय शाह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पाकिस्तान से बिना कोई सलाह-मशविरा किए रोडमैप जारी कर दिया है जबकि Asia Cup 2023 की मेजबानी उनके पास है। उन्होंने यह भी कहा है कि जय शाह को कम से कम एक फोन तो कर ही लेना चाहिए था। नजम सेठी ने इस मुद्दे पर कहा कि जिस तरह से अकेले ही फैसला लिया गया उससे मैं नाराज नहीं हैरान हूं। पूरी काउंसिल बनी हुई है और उसमें किसी से बात नहीं की गई। इस तरह से तो कल को जब मैं मुखिया बनूंगा तो मैं भी घर में बैठकर फैसला कर लूंगा। एक फोन कॉल तो कर ही लेना चाहिए था।
ICC T20 Ranking: ईशान किशन, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या रैंकिंग में चमके
पाकिस्तान में ही होना चाहिए एशिया कप: सेठी
सेठी ने कहा कि एक तरफ आप चाहते हैं कि पाकिस्तान भारत में आकर वर्ल्ड कप खेले, दूसरी तरफ आप कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में जाकर Asia Cup 2023 नहीं खेलना। कल को चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होगी क्या वह भी नहीं खेलेंगे? यह बात न तो उसूल की है और न ही क्रिकेट की। जब नजम सेठी से यह पूछा गया कि क्या वह एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान में ही करेंगे या फिर न्यूट्रल वेन्यू पर? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि यह पाकिस्तान में होना चाहिए। टॉप तीन नेशन (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड) पाकिस्तान आ चुकी है। एक-दो देश जो रह गए हैं वो भी आ रहे हैं। अब कोई समस्या नहीं है।