इस्लामाबाद। PAK vs ENG खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 रन बनाये और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 355 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप्स के समय पाकिस्तान ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए थे। चौथे दिन पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के लिए 6 विकेट चाहिए।
Second Test in Multan poised for exciting finish
Read more: https://t.co/e5tk2WgrrV#PAKvENG | #UKSePK
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) December 11, 2022
फिर चमके अबरार अहमद, झटके 4 विकेट
तीसरे दिन के स्कोर 202/5 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी लंच से पहले 275 रनों पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाये। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि PAK vs ENG मैच में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 19 रनों के अंदर गिर गए। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में अबरार अहमद ने चार और जाहिद महमूद ने तीन विकेट लिए।
Solid stuff in the final session 👏
All to play for on Day Four.#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/r5xL4zvpBJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 11, 2022
पाकिस्तान की शुरूआत रही खराब
बड़े लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (30) को ओपनिंग के लिए भेजा और पहले विकेट के लिए उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक (45) के साथ 66 रन जोड़े। हालांकि 66 और 67 के स्कोर पर इंग्लैंड ने रिजवान और बाबर आज़म (1) को आउट करके पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया। PAK vs ENG मैच में इसके बाद 83 के स्कोर पर शफीक भी आउट हो गए।
FIFA World Cup 2022: इमोशनल हुए Virat Kohli, रोनाल्डो के लिए लिखा: आप मेरे लिए सर्वकालिक महान
हक और शकील ने की शतकीय साझेदारी
यहां से इमाम-उल-हक ने सऊद शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की राह पर डाला, लेकिन स्टंप्स से पहले इंग्लैंड ने इमाम-उल-हक (60) को आउट करके वापसी की। PAK vs ENG मैच में मीसरे दिन स्टंप्स के समय सऊद शकील 54 और फहीम अशरफ 3 रन बनाकर नाबाद थे।
INDW vs AUSW: हरमनप्रीत बनीं भारत की नंबर 1 कप्तान, धोनी-विराट भी पीछे
विकेट लेकर दिन शुरू करना चाहेगा इंग्लैंड
मैच के चौथे दिन दोनों टीमों के पास जीत का मौका रहेगा। PAK vs ENG मैच के तीसरे दिन के अंत में मिले विकेट के बाद इंग्लैंड की टीम चौथे दिन भी शानदार शुरुआत करना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान की टीम एक और बढ़िया साझेदारी की उम्मीद में होगी।