Team India: वनडे की सबसे खराब फार्म में विराट, श्रेयस-सिराज टॉप पर

0
423
Team India Virat Kohli in worst ODI form, Shreyas Iyer-Mohammed Siraj on top in ODIs

दोहा। Team India बांग्लादेश से 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी है। इसी के साथ टीम बांग्लादेश में लगातार दूसरी वनडे सीरीज हार गई है। इस हार का कारण उसके दिग्गज बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजों का पुछल्ले बल्लेबाजों का विकेट नहीं निकाल पाना रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। विराट ने इस साल टीम इंडिया के लिए 18.90 के औसत से 189 रन बनाए हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ पिछली 2 पारियों में दहाई तक ही नहीं पहुंच सके।

IND vs BAN: रोहित शर्मा की जगह लेगा यह युवा खिलाड़ी, लगा चुका है शतकों की हैट्रिक

18.90 के औसत से रन बना रहे कोहली

पिछले कुछ महीनों के दौरान टी20 में बेहतरीन फार्म में चल रहे विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 रन ही बना सके। जबकि पहले वनडे में Team India का यह सबसे विस्फोटक बल्लेबाज 9 रन ही बना सका। इस साल खेले 10 वनडे में विराट ने महज 18.90 के औसत से रन बनाए। वह 2 फिफ्टी ही जड़ सके। 5 पारियों में तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

Team India: आईपीएल से पहले 6 सीरीज, 19 मैच खेलेगा भारत, आ गया शेड्यूल

13 साल बाद सबसे बुरा दौर

इससे विराट का सबसे दौर 2008 में था, उस वर्ष उनका औसत 31.80 का था। इसी साल उन्होंने डेब्यू किया था। तब 5 मैचों में वह 2 फिफ्टी ही जड़ सके थे। 2008 के बाद विराट ने 2015 में 36.64 के औसत से रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक फिफ्टी लगाई थी। इसके अलावा किसी भी साल उनका औसत 43 से कम नहीं रहा। इन आंकड़ों से साफ है कि विराट अपने वनडे करियर में डेब्यू के बाद से सबसे खराब दौर में हैं।

2020 और 2021 के वनडे में विराट एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके थे, लेकिन 2020 में खेले 9 मैचों में उन्होंने 47.88 के औसत से रन बनाए थे, इनमें 5 फिफ्टी शामिल हैं। 2021 में उन्होंने 3 ही मैच खेले। इनमें भी उन्होंने 43 के औसत से रन बनाए और 2 फिफ्टी जड़ दीं।

IND vs BAN: आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगा सके रोहित, दूसरा वनडे भी हारी टीम इंडिया

श्रेयस अय्यर बने 2022 के टॉप स्कोरर

वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात करें तो Team India के श्रेयस अय्यर का नाम टॉप पर है। श्रेयस ने इस वर्ष वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर हैं। उनके बल्ले से इस साल खेले गए 16 वनडे मैचों में 721 रन निकले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी दूसरे वनडे में श्रेयस ने 82 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाड़ियों में अय्यर के बाद वेस्टइंडीज के शाई होप और शमार ब्रूक्स का नंबर है। दोनों ने 21-21 मैचों में 709 और 694 रन बनाए हैं। टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस साल 13 मैचों में 1069 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो Team India के सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। इस साल खेले 31 मैचों में उन्होंने 1164 रन बनाए हैं।

IND vs BAN: आज सीरीज बचाने के लिए करो या मरो, जीत के लिए तैयार टीम इंडिया

सिराज बने भारत के टॉप विकेट टेकर

Team India के मोहम्मद सिराज ने दूसरे वनडे में 2 विकेट लिए। इसके साथ ही वह 2022 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। वह इस साल 14 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भी 3 विकेट लिए थे। उनके बाद युजवेंद्र चहल ने 14 मैच में 21 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here