IND vs BAN: आज सीरीज बचाने के लिए करो या मरो, जीत के लिए तैयार टीम इंडिया

0
127
IND vs BAN 2nd ODI Do or die match for Team India rohit sharma virat kohli

ढाका। IND vs BAN तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में आज भारत को सीरीज बचाने के लिए मैच जीतना ही होगा। भारत को आज बड़े खिलाडिय़ों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले मैच में बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज के पहले मैच में आखिरी विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की अटूट साझेदारी कर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाज पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में विफल रहे लेकिन टीम को उनसे ज्यादा निराश शीर्ष क्रम के दिग्गज बल्लेबाजों ने किया।

भारतीय टीम ने पिछली बार 2015 में बांग्लादेश में IND vs BAN सीरीज खेली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हार गई थी और एकमात्र जीत तीसरे मैच में मिली थी। अब आज स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर 11 से 40 ओवर के बीच शिकंजा कसे रखते हैं तो शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इतिहास खुद को दोहरा सकता है।

Team India को चाहिए ‘ताबड़तोड़ कोच’, राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय!

300 गेंदों के मैच में 200 तो डॉट बॉल रही

भारतीय शीर्ष क्रम के खिलाडिय़ों के साथ मुख्य समस्या यह दिख रही है कि वह शुरुआत में बहुत ज्यादा डॉट गेंद खेल रहे हैं। IND vs BAN पहले वन डे मैच में भारतीय टीम ने 42 ओवर की बल्लेबाजी में लगभग 25 ओवर डॉट गेंद खेली। बाकी के आठ ओवर को भी जोड़ दे तो टीम ने लगभग 200 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया। आधुनिक समय के क्रिकेट में जब इंग्लैंड हर तरह से सभी प्रारूपों में आक्रामक रवैया अपना रहा है तब भारतीय टीम एक कदम आगे और चार पीछे ले जा रही है।

हालांकि इस मैदान पर भारत का पलड़ा भारी

इस मैदान पर भारत ने अब तक 23 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें से भारत को 14 में जीत, जबकि 8 में हार झेलनी पड़ी है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। टीम इंडिया ने IND vs BAN मुकाबलों में इस मैदान पर पिछले 5 में से 3 मैच गंवाए हैं और सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है। एक मैच बेनतीजा रहा था। इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टॉस यहां अहम भूमिका निभा सकता है।

आज के मैच में स्पिनर्स कर सकते हैं कमाल

ढाका में दूसरे मैच में भी स्पिनर्स की भूमिका अहम बनी रहेगी। अगर पिच पिछले मैच की तरह व्यवहार करती है तो तेज गेंदबाजों को अनिश्चित गति और उछाल का फायदा उठाना होगा। दोपहर 12 बजे शुरू होने के बावजूद दोनों टीमें शायद पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी, क्योंकि शाम को ओस एक कारक है। यदि बारिश की बात करें तो प्रशंसकों को निराश होने की जरुरत नहीं है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आज IND vs BAN मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की कोई आशंका नहीं है। धूप खिली रहेगी।

Virendra Sehwag के बेटे को दिल्ली की टीम में मौका, पापा की स्टाइल में करते है बैटिंग

टॉप ऑर्डर को करना होगा शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया काफी कम वनडे खेलती है, साथ ही दिग्गज प्लेयर्स भी अक्सर ब्रेक लेते हैं। ऐसे में ब्रेक से वापसी के बाद रिदम में आना मुश्किल होता है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के साथ पहले वनडे में ऐसा ही होता दिखा। लेकिन IND vs BAN दूसरे वनडे में टीम इंडिया के इन 3 सीनियर्स को रन बरसाने ही होंगे। साथ ही टीम को फील्डिंग में सुधार करना होगा। पहले वनडे में टीम इंडिया ने किसी औसत टीम से भी बदतर तरीके की फील्डिंग पेश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here