जोकोविच French Open 2020 के तीसरे दौर मे

0
878
Djokovic enters third round of French Open 2020
Image Credit: Twitter/@rolandgarros
Advertisement

रिकार्ड्स बेरांकिस को सीधे सेटों में दी मात

ओस्टापेंका भी French Open 2020 के अगले दौर में

नई दिल्ली। विश्व नंबर 1 सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच French Open 2020 टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरुष वर्ग मुकाबले में आसान जीत से तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। वहीं महिला वर्ग में सोफिया केनिन और येलेना ओस्टापेंको ने भी दूसरे दौर में अपने मैच जीत लिए।

जोकोविच ने रिकार्ड्स बेरांकिस पर सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की। जोकोविच ने तीसरे दौर तक पहुंचने में अभी तक यहां केवल 10 गेम गंवाए हैं। नोवाक ने 2016 में रोलां गैरां में खिताब जीतकर अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था। इस साल उनका जीत का रिकॉर्ड 33-1 है और एकमात्र हार पिछले महीने अमेरिकी ओपन में डिस्क्वालीफाई करने के बाद मिली थी।

French Open : शापाावालोव हुए उलटफेर का शिकार

वहीं कनाडा के नौंवे वरीय डेनिस शापावालोव French Open 2020 में उलटफेर का शिकार हो गए हैं। उन्हें स्पेन के रोबर्टो कारबालेस बाएना ने 7-5, 6-7 (5), 6-3, 3-6, 8-6 से पराजित किया। महिला वर्ग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया ने दूसरे दौर में अन्ना बोगडन को 3-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। 21 साल की सोफिया का सामना इरीना बारा और एलिसन वान उयतवांक के बीच मैच की विजेता से होगा।

&

nbsp;

ओस्टापेंको ने दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-4 6-2 से शिकस्त दी। ओस्टापेंको ने 2017 में अपना एकमात्र मेजर खिताब यहीं जीता था। प्लिस्कोवा उस साल सेमीफाइनल में पहुंची थी और सिमोना हालेप से हार गई थीं। गैर वरीयता प्राप्त लातिवियाई खिलाड़ी का सामना French Open 2020 में अब 29वीं वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस और पौला बडोसा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

पेत्रा क्वितोवा भी तीसरे दौर में

दो बार की विम्बलडन चैम्पियन और सातवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा भी French Open 2020 के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-3 6-3 से हराया। पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में रूस के 15वें वरीय कारेन खाचानोव ने दूसरे दौर में चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 6-1, 6-7, 7-6, 7-6 से मात दी। 18वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव ने 6-4, 7-6, 6-1 से स्लोवाकिया के आंद्रेज मार्टिन को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here