191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब बना सकी महज 143 रन
मुंबई के लिए बुमराह, चाहर और पेटिन्सन की शानदार गेंदबाजी
नई दिल्ली। IPL 2020 के 13वें मैच में मुंबई ने KXIP को 48 रनों से हरा दिया। मुंबई के 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में विकेट के नुकसान पर महज 143 रन ही बना सकी।
Mumbai Indians की तरह पंजाब की टीम भी 8 ओवर्स के बाद रन रेट को बेहतर तरीके से नहीं बढ़ा सकी। लेकिन मुंबई ने अपने विकेट बचा रखे थे। जिसके कारण अंतिम ओवर्स में पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने पंजाब के गेंदबाजों को बिखेर के रख दिया था। उसके उलट पंजाब का ना तो ओपनिंग ऑर्डर चला और ना ही मिडिल ऑर्डर ।
•If decock misses out Rohit will get you
•If they both misses out SKY, Ishan will get you
•If they all misses out hardik and pollard will get you
And bumrah will always get you!!!!
This is my champion team @mipaltan 💙💙💙#MI #OneFamily #KXIPvsMI #MIvsKXIP #ipl2020 pic.twitter.com/KQu6ur9Jbe
— . (@imvk__) October 1, 2020
नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। पूरे मैच में एक बार भी KXIP जीत की कोशिश करते नहीं दिखा। यही कारण रहा कि पंजाब की टीम 8 विकेट पर महज 143 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 44 रनों का स्कोर बनाया। मयंक अग्रवाल और कप्तान के एल राहुल के जल्दी आउट होने के झटके से पंजाब की पारी अंत तक नहीं उबर पाई।
मयंक के IPL में 1500 रन
पंजाब के लिए ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल कमाल नहीं दिखा सके। मयंक ने 25 रन बनाए। उन्हें जसप्रीम बुमराह ने बोल्ड किया। आज की 25 रनों की पारी की मदद से मयंक अग्रवाल ने IPL करियर में 1500 रनों का मुकाम भी हांसिल कर लिया। इसके बाद करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 17 रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर बोल्ड हुए।
That’s 1500 runs in the IPL for @mayankcricket 👏👏#Dream11IPL #KXIPvMI pic.twitter.com/DljnITtpdf
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
पूरन का संघर्ष, मैक्सवैल फिर फेल
9वें ओवर में महज 60 रनों के स्कोर पर 3 अहम विकेट खोने के बाद निकोलस पूरण और मैक्सवेल ने पंजाब की पारी को संभालने की कोशिश की। कुछ देर संभलकर खेलने के बाद पूरन ने हाथ दिखाने शुरू किए। लेकिन पूरन भी 13वें ओवर में 27 गेंदों पर 44 रन बनाकर पेटिन्सन का शिकार बन गए। लेकिन पूरन की पारी का भी फायदा पंजाब को नहीं मिल पाया क्योंकि दूसरे छोर से पूरन को मदद नहीं मिली। पूरन के आउट होने के कुछ देर बाद ही मैक्सवेल भी 18 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैक्सवेल के लगातार फेल होने का नुकसान भी आज पंजाब को उठाना पड़ा। 107 रनों के स्कोर तक पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
रोहित शर्मा के शानदार 70 रन
रोहित शर्मा के शानदार 70 रनों के दम पर मुंबई ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 191 रन बनाए। मुंबई ने शुरूआती झटकों के बाद धीमी शुरूआत की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ईशान किशन और फिर किरोन पोलार्ड के साथ मिलकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रोहित 45 गेंदों पर 70 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार बने।
Innings Break!@mipaltan post a formidable total of 191/4 on the board, courtesy batting exploits by Rohit Sharma, Pollard and Hardik Pandya.
Will #KXIP chase this down?#Dream11IPL #KXIPvMI pic.twitter.com/L45AIDTk10
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
अंतिम 3 ओवर्स में पोलार्ड-पांड्या ने बनाए 62 रन
रोहित के आउट होने के बाद अंतिम ओवर्स में किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रोहित के आउट होने के बाद अंतिम ओवर्स में किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। 17वें ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन था। लेकिन अंतिम तीन ओवर्स में पोलार्ड और पांड्या ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। 18वें ओवर में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसी तरह 19वें ओवर में चार चौकों की मदद से दोनों ने 19 रन ठोके। 20वें ओवर में 4 छक्कों की मदद से 25 रन बने। अंतिम 3 ओवर्स में पोलार्ड-पांड्या ने 62 रन बनाए। पोलार्ड 20 गेंदों पर 47 और पांड्या 11 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
- French Open: पूर्व चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको तीसरे दौर में
- Athletics: नेशनल चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालिफिकेशन का कार्यक्रम जारी
डिकॉक और सूर्यकुमार सस्ते में आउट
मुंबई के क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। डिकॉक (0) मैच के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही आउट हो गए। उन्हें शेल्डन कॉटरेल ने बोल्ड किया। वहीं सूर्यकुमार (10) को मोहम्मद शमी ने रनआउट किया।खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की। किशन को कृष्णप्पा गौतम ने आउट कर पार्टनरशिप को तोड़ा।
5000 runs in IPL for @ImRo45. Joins the likes of Suresh Raina and Virat Kohli.#Dream11IPL pic.twitter.com/EDA7u30pZb
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
आईपीएल में रोहित के रन 5000
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL में 5000 रन पूरे किए। इस मैच में 2 रन बनाते ही रोहित ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।
#MumbaiIndians lose two wickets in the powerplay.
The scoreboard reads 41/2 https://t.co/3c3pFpJjU2 #Dream11IPL #KXIPvMI pic.twitter.com/yb6SnIbrwq
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
पावरप्ले में कॉटरेल और शमी सबसे आगे
IPL के इस सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट पंजाब के शेल्डन कॉटरेल और मोहम्मद शमी ने लिए। पावरप्ले में कॉटरेल ने अब तक 4 और शमी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अश्विन की जगह गौतम को मौका
पंजाब में मुरुगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जिमी नीशम और शेल्डन कॉटरेल विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, मुंबई में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम में क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन विदेशी खिलाड़ी हैं।