क्राइस्टचर्च। IND vs NZ तीसरा और आखिरी वन डे भी बारिश के कारण रद्द हो गया। हालांकि भारत के लिहाज से इसे मौसम का वरदान भी कहा जा सकता है। इस मैच में भारत शर्मनाक हार की ओर बढ़ रहा था लेकिन बारिश ने यह हार टाल दी। दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों के पूरी तरह सरेंडर के बाद गेंदबाज भी मुश्किलों का सामना करते दिख रहे थे। मैच में दूसरी पारी के 20 ओवर पूरे नहीं होने के कारण इस रद्द कर लिया गया।
The third & final #NZvIND ODI is called off due to rain 🌧️
New Zealand win the series 1-0.
Scorecard 👉 https://t.co/NGs0HnQVMX #TeamIndia
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/73QtYS5SJm
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
Women’s IPL की टीमों के लिए लगेगी बोली, 400 करोड़ होगा फ्रेंचाइजी का बेस प्राइस
मैच रद्द होने से पहले न्यूजीलैंड ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे। IND vs NZ मैच में फिन एलेन 57 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए यह पहला और इकलौता विकेट था। वहीं, डेवोन कॉन्वे 51 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान विलियम्सन ने सिफ तीन गेंद खेली और उनका खाता नहीं खुला। भारत के लिए इकलौता विकेट उमरान मलिक ने लिया। बारिश के कारण मैच रद्द होने से बाद न्यूजीलैंड ने वन डे सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
IND vs NZ: सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, संजू पर संशय, यह होगी प्लेइंग 11
पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी टीम इंडिया, बनाए महज 219 रन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशजनक रहा। भारतीय टीम 47.3 ओवर में महज 219 रन पर सिमट गई। केवल वाशिंगटन सुंदर (64 गेंद में 51 रन, पांच चौके और एक छक्का) ही अर्धशतकीय पारी खेल सके। जिसकी बदौलत टीम 200 रन का स्कोर पार कर सकी। उनसे पहले श्रेयस अय्यर (49 रन) अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और अपने पचासे से एक रन पहले आउट हो गए। IND vs NZ मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने ने भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
Innings Break! #TeamIndia post 219 on the board!
5⃣1⃣ for @Sundarwashi5
4⃣9⃣ for @ShreyasIyer15Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/NGs0Ho7YOX #NZvIND pic.twitter.com/Nr7vBXKliX
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
कीवी गेंदबाजों ने भारत को संभलने ही नहीं दिया
कप्तान केन विलियमसन ने अपनी रणनीति से प्रभावित किया और गेंदबाजों को चतुराई से रोटेट किया। IND vs NZ मैच में पांचवें गेंदबाज डेरिल मिशेल ने भी 25 रन देकर तीन खिलाडिय़ों के विकेट झटके जबकि मैट हैनरी (10 ओवर में दो मेडन से 29 रन) किफायती साबित हुए। अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 36 रन देकर दो विकेट झटके।
Two now for @dazmitchell47! India 7 down at Hagley Oval. Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport and in India with @PrimeVideoIN. #NZvIND pic.twitter.com/FZHsATpVRp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 30, 2022
ऐसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का हाल
आज IND vs NZ मैच में शिखर धवन ने 54 मिनट क्रीज पर बिताए। 45 गेंदें खेली और 28 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने भी आधे घंटे से ज्यादा बैटिंग की और 22 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 81 मिनट बल्लेबाजी की और 59 गेंदों पर 49 रन जड़े। ऋषभ पंत 36 मिनट तक विकेट पर डटे रहे पर सिर्फ 10 रन ही 16 गेंदें खेलकर बना सके। सूर्यकुमार यादव ने 17 मिनट में 6 रन बनाए जबकि दीपक हुड्डा ने 44 मिनट जमने के बाद 25 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए।
#TeamIndia 212/8 after 46 overs
How many runs will India score in the last four overs? 🤔
Follow the match 👉 https://t.co/NGs0Ho7YOX #NZvIND
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/Gl8m4HVOOP
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
वॉशिंगटन सुंदर ने सिखाया टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों को सबक
क्राइस्टचर्च के जिस विकेट पर भारत के दूसरे बल्लेबाज सेट होने के बाद अपने विकेट गिफ्ट में दे रहे थे वहां वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल का अर्धशतक लगाया। IND vs NZ आखिरी वन डे में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों में 51 रन बनाकर अपने वनडे करियर की पहली हाफसेंचुरी ठोकी। वॉशिंगटन सुंदर जब क्रीज पर आए थे तो उस वक्त टीम इंडिया के 121 रनों पर 5 विकेट ले चुके थे लेकिन इस खिलाड़ी ने दबाव में पारी को संभाला और टीम का स्कोर 219 रनों तक ले गए। वॉशिंगटन सुंदर की ये पारी दूसरे बल्लेबाजों के लिए सबक की तरह है।
वनडे में फार्म जारी नहीं रख पा रहे सूर्यकुमार
टी20 के हीरो सूर्यकुमार यादव वनडे में कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे। न्यूजीलैंड में सीरीज तो खत्म हो गई लेकिन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक अर्धशतक तो दूर, पूरी सीरीज में मिलाकर भी 50 रन नहीं निकले। सूर्यकुमार यादव ने IND vs NZ वन डे सीरीज की 3 वनडे की 3 पारियों में सिर्फ 48 रन बनाए। इसमें नेपियर में खेले पहले वनडे में उनके बल्ले से 6 रन निकले। हैमिल्टन वनडे जो बारिश में धुल गया था, वहां उनके बल्ले से 34 नाबाद रन निकले। जबकि क्राइस्टचर्च में खेले तीसरे और आखिरी वनडे में वो सिर्फ 4 रन ही बना सके।