नई दिल्ली। Asian Airgun Championship 2022: दक्षिण कोरिश के डेगू में चल रही एशियाई एयरगन चैंपियनशिप 2022 (Asian Airgun Championship 2022) में दूसरे दिन भारतीय निशानेबाजों का जलवा रहा। भारतीय शूटर्स ने दूसरे दिन दांव पर लगे सभी चार गोल्ड मैडल जीते। टोक्यो ओलंपियन मनु भाकर ने जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हमवतन ईशा सिंह को 17-15 से शिकस्त देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। जबकि 18 वर्षीय रिदम सांगवान ने सीनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हमवतन पलक को एकतरफा मुकाबले में 16-8 से हराकर गोल्ड जीता।
🥇after🥇 for 🇮🇳 at Asian Airgun Championships 😍
🥇- 10M AP Jr Men’s Team of Sagar, Samrat & Varun defeat 🇺🇿 16-2
🥇- 10M AP Men’s Team of Shiva, Naveen & Vijayveer beat 🇰🇷 16-14@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @IndiaSports @YASMinistry @ddsportschannel @PIB_India
— SAI Media (@Media_SAI) November 16, 2022
दो गोल्ड जीतने के बाद भी भारतीय शूटर्स की जीत का कारवां रूका नहीं। दिन में, भारतीय पुरुषों की सीनियर और जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल टीमों ने भी अपने-अपने इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की मैडल टैली को और मजबूत किया।
ISSF Shooting Championship 2022: 48 शूटर्स की भारतीय टीम घोषित, भाकर-विजय कुमार को मौका
सीनियर पुरुष टीम का धमाका
शिवा नरवाल, नवीन और विजयवीर सिद्धू की सीनियर टीम ने 2018 विश्व चैंपियन ली डेमयुंग और पार्क डेहुन के साथ-साथ मोक जिन मुन की मजबूत दक्षिण कोरियाई टीम को हराकर Asian Airgun Championship 2022 में धमाका कर दिया। इवेंट से पहले तक दक्षिण कोरियाई टीम को ही फेवरेट माना जा रहा था। लेकिन नजदीकी मुकाबले में बेहतर मानसिक नियंत्रण के दम पर भारतीय शूटर्स ने कोरियाई टीम को 16-14 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया और गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
3 🥇 & 1 🥈 for 🇮🇳 at Asian Airgun Championships 😍
– 🇮🇳’s Women Youth Team & 🇮🇳 Men Youth Team both defeated 🇰🇷 16-8 & 16-10 in GMM to win a 🥇 each in 10m AP Youth Team events 🔥
– Sagar Dangi won 🥇by beating 🥈medalist Samrat Rana 17-13 in GMM in 10m AP Men’s Jr. event 🔥 pic.twitter.com/qmiKl7yFTw
— SAI Media (@Media_SAI) November 15, 2022
जूनियर टीम ने भी अपने नाम किया गोल्ढ
इन सबके अलावा सागर डांगी, सम्राट राणा और वरुण तोमर की जूनियर टीम ने भी Asian Airgun Championship 2022 में भारत के लिए गोल्ड जीता। दिन के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने उज्बेकिस्तान के मुखम्मद कमलोव, नुरिद्दीन नुरिद्दीनोव और इलखोमबेक ओबिदजोनोव को 16-2 से शिकस्त दी। बुधवार को एशा सिंह और पलक के चार स्वर्ण पदक और एक-एक रजत के साथ, भारतीय शूटिंग टीम एशियाई एयरगन चौंपियनशिप 2022 पदक तालिका में 34 पदकों के साथ शीर्ष पर थी। जिसमें 22 स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य शामिल हैं।
ISSF Shooting World Cup: पदक तालिका में टॉप पर रहा भारत, आखिरी दिन जीता सिल्वर
डेगू इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में आयोजित होने वाली एयरगन शूटिंग चौंपियनशिप में एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धाओं में जूनियर्स, यूथ और सीनियर्स के लिए प्रतियोगिताएं होती हैं। कार्यक्रम का समापन 18 नवंबर को होगा।