ISSF Shooting Championship 2022: 48 शूटर्स की भारतीय टीम घोषित, भाकर-विजय कुमार को मौका

0
758
issf world shooting championship 2022 cairo egypt indian shooting team 48 members paris olympics quota
Advertisement

नई दिल्ली। आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 (ISSF world Shooting championship 2022) के लिए भारतीय शूटिंग टीम का ऐलान कर दिया गया है। ओलंपियन मनु भाकर, विजय कुमार और इलावेनिल वलारिवन को 48 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल किया गया है। आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 12 से 25 अक्टूबर तक मिस्र के काहिरा में किया जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम से टोक्यो ओलंपिक के एकमात्र भारतीय फाइनलिस्ट सौरभ चौधरी को शामिल नहीं किया गया है।

Asia Cup 2022: टीवी-मोबाइल पर कहां-कैसे देखें भारत-पाक का महामुकाबला

Paris Olympics 2024 का मिलेगा कोटा

ISSF world Shooting championship 2022 की प्रत्येक कैटेगरी में शीर्ष चार निशानेबाजों को पेरिस 2024 ओलंपिक का कोटा हांसिल होगा। इस लिहाज से यह चैंपियनशिप भारतीय शूटर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस इवेंट से वर्ल्ड चैंपियनशिप में लंदन 2012 के रजत पदक विजेता विजय कुमार वापसी करेंगे। दरअसल, पूर्व सैनिक विजय ने कंधे की चोट की वजह से प्रतिस्पर्धी निशानेबाजी से संन्यास ले लिया था लेकिन अब वे इस खेल में फिर से दिखाई देंगे। विजय वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार के रजत पदक जीत चुके हैं।

Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ भारत को बदलनी होगी रणनीति, पेस बैटरी से रहना होगा सतर्क

25 मीटर पिस्टर इवेंट में शामिल मनु भाकर

ओलंपियन मनु भाकर को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम में जगह दी गई है। जबकि इससे पूर्व भाकर 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल दोनों इवेंट में हिस्सा लेती रही हैं। मनु ने आज तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक नहीं जीता है। ऐसे में ISSF world Shooting championship 2022 में उनके पास मौका होगा कि वो अपना पहला पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाएं। इससे पहले, 19 सितंबर से क्रोएशिया के ओसिजेक में शुरू होने वाली आईएसएसएफ वर्ल्ड शॉटगन चैंपियनशिप के लिए पहले ही 24 सदस्यीय दल का ऐलान किया जा चुका है।

Ravindra Jadeja टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर, घुटने की चोट की कराएंगे सर्जरी

ये होगी काहिरा ISSF world Shooting championship 2022 के लिए भारतीय टीम

पुरुष वर्ग

50 मीटर राइफल 3 पोजीशनः ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, नीरज कुमार, स्वप्निल कुसाले

10 मीटर एयर राइफलः अर्जुन बबुता, रुद्राक्ष पाटिल, किरण जाधव

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टलः अनीश भानवाला, विजय कुमार, विजयवीर सिद्धू

10 मीटर एयर पिस्टलः विजयवीर सिद्धू, शिव नरवाल, नवीन

AUS vs ZIM: 18 गेंदों में 5 विकेट झटके, इस गेंदबाज ने अकेले दम पर दी ऑस्ट्रेलिया को मात

महिला

50 मीटर राइफल 3 पोजीशनः सिफ्ट कौर समरा, अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे

10 मीटर एयर राइफलः इलावेनिल वलारिवन, मेहुली घोष, मेघना सज्जनार

25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टलः रिदिम सांगवान, मनु भाकर, अभिदन्या पाटिल

10 मीटर एयर पिस्टलः रिदिम सांगवान, युविका तोमर, पलक

Asia Cup 2022: भारत-पाक के ये दो खिलाड़ी चोटिल, सुपर-4 में ये हो सकती है प्लेइंग XI

जूनियर

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशनः सूर्य प्रताप सिंह, सरताज सिंह, पंकज मुखेजा, निश्चल, नुपुर कुमरावत, निकिता कुंडू

10 मीटर एयर राइफलः दिव्यांश सिंह पंवार, विदित जैन, कार्तिक सबरी राज, रमिता, नैंसी, तिलोत्तमा सेन

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टलः आदर्श सिंह, समीर, उदयवीर सिद्धू

25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टलः नाम्या कपूर, ईशा सिंह, विभूति भाटिया

10 मीटर एयर पिस्टलः सम्राट राणा, सागर डांगी, सरबजोत सिंह, ईशा सिंह, शिखा नरवाल, वर्षा सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here