एडिलेड। AUS vs AFG: T20 World Cup 2022 में आज दिन का दूसरा और अहम मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होगा। हालांकि अफगान टीम पर ऑस्ट्रेलिया की जीत तय नजर आती है। लेकिन, आज ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ जीत नहीं बल्कि बहुत बड़ी जीत की दरकार है। अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया दो अंक प्राप्त करने के साथ-साथ नेट रन रेट में भी इजाफा करने का प्रयास करेगा। दरअसल, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास चार मैचों में दो जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ पांच-पांच अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर कंगारू टीम अन्य दो टीमों से पीछे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें सुपर-12 में अपना आखिरी मैच खेलना है। ऐसे में एरोन फिंच की टीम के लिए जीत काफी नहीं रहेगी। उन्हें अपनी नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा।
NZ vs IRE: आज न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में दबंग एंट्री, या आयरलैंड करेगी उलटफेर
AUS vs AFG मैच से पहले दोनों ही टीमें चार-चार मैच खेल चुकी हैं। इनमें अफगानिस्तान ने दो हारे और दो रद्द हुए। ऑस्ट्रेलिया ने दो जीते, एक हारा और एक बारिश के कारण रद्द हुआ। उसके 5 अंक हैं और ग्रुप 1 में वो -0.304 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। आज जीतने की सूरत में उसके 7 अंक हो जाएंगे। हालांकि, ग्रुप की बाकी टीमों को भी अभी एक-एक मैच और खेलना है। कुल मिलाकर इस मैच के बाद ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो सकेगी।
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की जंग रोचक, भारत की राह असान, पाक पर अब भी पेंच
दबाव में होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
AUS vs AFG मैच के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम से आ रहीं खबरें उनके लिहाज से अच्छी नहीं हैं। कप्तान एरोन फिंच और मिडिल ऑर्डर बैटर टिम डेविड इंजर्ड हैं। फिलहाल, यह तय नहीं है कि ये दोनों अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में होंगे या नहीं। मैच से पहले दोनों का फिटनेस टेस्ट भी होना है। हकीकत तो यह है कि पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 89 रन से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वैसा प्रदर्शन करती नजर नहीं आई, जिसके लिए वो जानी जाती है। वॉर्नर, स्मिथ और वेड का बल्ला खामोश है। स्टार्क और हेजलवुड की बॉलिंग में वो धार नजर नहीं आई, जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं। सिर्फ मार्क स्टोइनिस ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई-हिमाचल के बीच होगा ऐतिहासिक फाइनल
अफगानिस्तान की टीम रखती है चौंकाने का दम
AUS vs AFG मैच से पहले एक तरफ तो बतौर यूनिट ऑस्ट्रेलिया फॉर्म में नजर नहीं आती। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान भले ही इस टूर्नामेंट में एक भी मैच न जीत सकी हो, फिर भी उसे हल्के में लेने की गलती तो ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं करेगी। इसकी वजह यह है कि इस टीम के पास शानदार बॉलिंग अटैक और बिग हिटर्स वाला बैटिंग लाइनअप है। हां, ये बात जरूर है कि कागज पर ऑस्ट्रेलिया उस पर बहुत भारी नजर आती है। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबीं किसी भी वक्त और किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। राशिद पिछले मैच में घायल हुए थे। फिलहाल, फिट बताए जाते हैं। एक और बात यह है कि अफगानिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है।
PAK vs SA: पाक को जीत की संजीवनी, दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हराया
क्या कहते हैं ग्रुप 1 में हार-जीत के समीकरण
AUS vs AFG मैच से पहले अगर समीकरण की बात कर लें तो न्यूजीलैंड अभी तक इस ग्रुप में टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर है, लेकिन दोनों के अंक समान हैं। उधर इंग्लैंड दूसरे स्थान पर मजबूत स्थिति में बनी हुई है। अंग्रेज टीम का कंगारुओं से नेट रनरेट काफी बेहतर है। ऐसे में अगर आज ऑस्ट्रेलिया एक नॉर्मल जीत भी दर्ज करती है तो उन्हें फिर इंग्लैंड की श्रीलंका से शनिवार को हार की दुहाई करनी होगी। यानी शनिवार शाम आते-आते इस ग्रुप की दो फाइनलिस्ट टीमें तय हो जाएंगी।
AUS vs AFG मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, एडम जम्पा, स्टार्क, हेजलवुड।
अफगानिस्तान: रहमानुल्ला गुरबाज, उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह, गुलबदीन, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह, मुजीब, फरीद अहमद, फारूकी।