IND vs NED: इन खिलाड़ियों को आराम, ये हो सकती है आज टीम इंडिया की प्लेइंग XI

0
427
T20 World Cup IND vs NED Match Preview Live Score Possible Playing XI India vs Netherland
Advertisement

सिडनी। IND vs NED: T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। पहले मैच में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं। टीम आज के IND vs NED मैच में नीदरलैंड पर बड़ी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि कप्तान रोहित शर्मा आज के मैच में उसी प्लेइंग इलेवन को खिलाएंगे, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी या फिर कोई परिवर्तन होगा।

भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में नीदरलैंड की चुनौती का पहली बार सामना करेगी। इससे पहले भारत और नीदरलैंड के बीच दो वन डे मैच 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में खेले जा चुके हैं और दोनों में ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम अगर उसके खिलाफ सिडनी में जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। भारत के दो मैच में चार अंक हो जाएंगे।

T20 World Cup 2022: बारिश ने धोया NZ vs AFG मैच, ग्रुप ऑफ डेथ में फंसी टीमें

उलटफेर करना चाहेगी नीदरलैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक कई उलटफेर हो चुके हैं। नीदरलैंड ने भी क्वालिफाइंग राउंड में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था। ऐेसे में टीम IND vs NED मैच में भी उलटफेर के इरादे से उतरेगी। अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड को बांग्लादेश ने हराया था। जबकि क्वालिफाइंग राउंड में यूएई और नामीबिया के खिलाफ उसने जीत हासिल की थी और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने तीन मैच में दो जीत हासिल कर उसने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई किया था।

ENG vs IRE: आयरलैंड का धमाका, बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड को 5 रनों से हराया

क्या बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत मौका नहीं मिला था। वहीं, हर्षल पटेल भी बाहर थे। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि IND vs NED मैच में हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। वो क्रैम्प की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को आजमाया जा सकता है। हालांकि, इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

T20 World Cup 2022: ना अच्छा खाना, ना प्रैक्टिस की सुविधा, टीम इंडिया से सिडनी में बुरा व्यवहार

भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने भी कहा, ’पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने मैच खत्म किया। जब कोई अनुभवी खिलाड़ी मैच को अंत तक लेकर जाए तो विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ जाता है। इसलिए मुझे लगता है विराट और हार्दिक जीत को जीत का क्रेडिट जाता है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। टीम मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता।’ ऐसे में IND vs NED मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही नजर आती है।

IND vs NED मैच में संभावित प्लेइंग XI

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड- मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वेन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वान डेर गुटन, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here